कथारा. कर्तव्य पथ, नयी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दर्शक दीर्घा में बीबीएमकेयू धनबाद की अंगीभूत इकाई केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस छात्र सुमित कुमार सिंह भी रहेंगे. कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि सुमित का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया है. समारोह में उसके पिता चंदन सिंह भी आमंत्रित किये गये हैं. झारखंड के चार एनएसएस छात्रों का चयन हुआ है. डॉ प्रभाकर ने बताया कि 23 जनवरी को दिल्ली में रिपोर्टिंग करना है. 27 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का भी दौरा कराया जायेगा. संबंधित मंत्रियों से भी बातचीत करने का अवसर मिलेगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डाॅ अरुण कुमार राय महतो, डाॅ साजन भारती, डाॅ अरुण रंजन, डाॅ शशि कुमार, डाॅ मधुरा केरकेट्टा आदि ने सुमित को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है