Bokaro News : बोकारो थर्मल में डीवीसी पावर प्लांट के स्विच यार्ड में एएमसी के तहत कार्यरत मेसर्स अखलाक खान के मजदूरों ने गुरुवार को संवेदक पर दुर्व्यवहार व मजदूरों के कैटेगरी निर्धारण में मनमानी का आरोप लगाते हुए काम ठप करा दिया. बाद में डीवीसी के वरीय प्रबंधक विद्युत सुरजीत सिंह, प्रबंधक हरिओम, जितेंद्र सिंह ने बोकारो क्लब मैदान पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे और मजदूरों से वार्ता का प्रयास किया. मजदूरों ने अपने नेता भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार सिंह की उपस्थित में वार्ता करने की बात कही. बाद में डीवीसी के डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर के कार्यालय में वार्ता हुई. डीजीएम ने बताया कि कार्मिक प्रबंधक छुट्टी पर हैं, उनके आने पर मजदूरों की लंबित मांगों पर वार्ता की जायेगी. कानून सम्मत मांगें पूरी की जायेगी. वार्ता होने तक प्रबंधन से काम चालू रखने की बात कही. डीजीएम से वार्ता के बाद माले नेता ने मजदूरों से काम पर लौटने को कहा. संवेदक ने आश्वस्त किया कि मजदूरों अभद्रतापूर्ण व्यवहार नहीं किया जायेगा. ढाई बजे मजदूर काम पर लौटे. वार्ता में माले नेता के अलावा झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, मनीर आलम, गुलाम साबिर, मो जाकिर, अमित शील, बादल डे, मो मल्लिक, मंजूर आलम, छोटेलाल बेसरा, खगपति महतो, अशोक साव सहित स्विच यार्ड के मजदूर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है