Bokaro News : चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक के समर्थन में चंडीपुर मैदान में सभाBokaro News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को चंदनकियारी के चंडीपुर मैदान में चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा माले की इंडिया गठबंधन सरकार को और मजबूत करने की जरूरत है. 2024 में गठबंधन के प्रत्याशी उमाकांत को वोट देकर हमारे हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा चंदनकियारी समेत पूरे प्रदेश में मंईयां सम्मान योजना का सकारात्मक प्रभाव है. इस सम्मान योजना से भैया को भी आर्थिक मदद मिल रही है.
श्रीमती सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासी अस्मिता के नाम पर आदिवासियों को भड़का रहे हैं. भाजपा शासित मणिपुर जल रहा है. छत्तीसगढ़ व गुजरात के आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. आदिवासी हित की बात करना भाजपा को शोभा नहीं देता है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है.बिजली उपभोक्ताओं पर कितना केस दर्ज है :
श्रीमती सोरेन ने कहा कि 2019 के पहले डबल इंजन की एनडीए सरकार ने लोगों को भूखों मरने के लिए छोड़ दिया था. गठबंधन की सरकार ने नया राशन कार्ड बनाकर राशन दिया और भुखमरी से बचाया. सरकार ने कर्ज माफी योजना लाकर किसानों को राहत दी. बिजली बिल माफी योजना के तहत बिजली बिल माफ कर दिया गया. 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ कर दिया है. 24 घंटे बिजली मुफ्त में मिलेगी. भाजपा की सरकार में बिजली नही मिलती थी, मगर बिल जरूर आ जाता था. अब बिजली तो आयेगी, मगर बिल नहीं आयेगा. भाजपा वालों से पूछना चाहिए बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर कितना मामला दर्ज है.दो साल में किया तीव्र गति से विकास कार्य :
श्रीमती सोरेन ने कहा कि 2019 के बाद गठबंधन की सरकार बनी, मगर कोरोना के कारण तीन साल यूं ही बीत गया. मात्र दो साल में हमलोगों ने राज्य में तीव्र गति से विकास का काम किया है. गांव, गरीब, किसान, आदिवासी-मूलवासी के लिए पूरी समर्पण के साथ काम किया. झारखंड के हजारों मजदूर अन्य राज्यों में फंस गये थे, भुखमरी के कगार पर थे. झारखंड की गठबंधन सरकार ने अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से घर पहुंचाया.महिलाओं के खाते में हर माह आ रहा एक हजार रुपया : राज्य में मजदूर वर्ग के लोगों का काम नहीं मिल रहा था. मजदूरी करने जाते तो कोरोना से मरते और घर में भूख से मरते. ऐसी स्थिति में हमलोगों ने दाल भात योजना चलायी. इस योजना के तहत महिला दीदियों ने पंचायत में दाल भात बनाकर मजदूरों को खाना खिलाया था. उसी समय हेमंत सोरेन ने कसम खाई थी कि इन महिला दीदियों को अपने पैरों में खड़ा करना है. हमने मंईयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में एक हजार रुपया प्रतिमाह महिला सम्मान राशि भेजी.अभी हर माह महिलाओं के खाते में खटा खट, एक हजार रुपया आ रहा है और दिसंबर माह से 25 सौ रुपया खटाखट,खटाखट भेजा जायेगा.
विकास के नाम पर चंदनकियारी को ठगा गया है : उमाकांत
झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने कहा कि चंदनकियारी के वर्तमान भाजपा प्रत्याशी ने चंदनकियारी के लोगों को विदेशी घुसपैठिया बोल कर अपमानित किया है. वर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर चंदनकियारी के लोगों को ठगा है. कहा कि चंदनकियारी की एकता एवं सामाजिक सौहार्द से जो गोलबंदी हुई है, उससे वर्तमान विधायक डर गये हैं. श्री रजक ने अपने पांच साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को सब के सामने रखा. बताया कि उन्होंने पांच साल में पांच सौ करोड़ का काम किया है. आप चंदनकियारी की उन्नति, बेरोजगारी दूर करने, सामाजिक सौहार्द बनाने, विकास को गति देने के लिए वोट करें. मौके पर मौजूद बोकारो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने भी मंच से झामुमो प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मंच का संचालन गोमेश सोरेन ने किया. मंच पर बोकारो जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, रामा राउत, मीरा दास, जवाहरलाल महथा, मृत्युंजय शर्मा, जलेश्वर दास, दिलीप तिवारी, सुभाष राउत समेत झामुमो, कांग्रेस व भाकपा माले के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है