21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ी गयी सड़क की हो जल्द मरम्मत, नालियों की हो साफ-सफाई : मथुरा महतो

विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने बोकारो परिसदन सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

बोकारो. झारखंड विधान सभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति मंगलवार को जिले के दौरे पर रही. समिति ने बोकारो परिसदन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. समिति के सभापति सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं को लेकर पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदने और उसे फिर से पुरानी स्थिति में लौटाने को लेकर विभिन्न तकनीकी पदाधिकारियों से जानकारी ली. चास नगर निगम क्षेत्र व फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत किये गये कार्यों की भी जानकारी से ली. चास नगर निगम क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर आइओसीएल के पदाधिकारियों से भी सड़क को खोदने और उसे फिर से पुरानी स्थिति में लौटाने को लेकर जरूरी दिशा- निर्देश दिया. साथ ही जुडको द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान किए जा रहें कार्य व नियम अनुरूप उसे पूरा करने की जानकारी ली. समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से सड़कों की स्थिति को लेकर संतुष्ट होने के संबंध में जानकारी ली. समिति सभापति श्री महतो ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता से जलापूर्ति योजना की प्रगति में तेजी लाने को कहा. श्री महतो ने कहा कि कई योजनाओं में मात्र 50 फीसदी ही कार्य हुआ है, उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद को इस मसले पर समीक्षा करें. प्राथमिकता के तहत लोगों को जल्द शुद्ध पेयजल मुहैया हो. समिति ने चास नगर निगम में पेयजलापूर्ति को लेकर फेज वन एवं फेज टू के तहत हुए कार्य की भी जानकारी ली. फेज टू का कार्य भी विस्तारित अवधि में पूरा करने की बात कही. साथ ही सभी नालियों की सफाई की बात कही. मौके पर समिति सदस्य विधायक रामचंद्र सिंह, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें