19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : मुआवजे को लेकर रैयतों ने रेल लाइन का काम रोका

BOKARO NEWS : तेलो स्टेशन से जमुनिया नदी के बीच चल रहा रेल लाइन विस्तारीकरण कार्य रविवार को नूरागढ़िया के रैयतों ने मुआवजे की मांग को लेकर बंद करा दिया.

फुसरो नगर. तेलो स्टेशन से जमुनिया नदी के बीच चल रहा रेल लाइन विस्तारीकरण कार्य रविवार को नूरागढ़िया के रैयतों ने बंद करा दिया. कहा कि जब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा, काम नहीं होने देंगे. रैयत मो फिरोज आलम ने कहा कि नूरागढ़िया में जब से रेल लाइन विस्तारीकरण का काम शुरू हुआ, तभी से हमलोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं. जमीन के कागजात बोकारो उपायुक्त व डीआरएम कार्यालय में दे चुके हैं. सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. पहले भी काम बंद कराया गया था, उस समय भी आश्वासन मिला था. रेलवे लगभग दो साल से टालमटोल कर रहा है. गुलाम मुस्तफा ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी. काम करा रहे एसटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संवेदक मो अवजल अंसारी ने कहा कि यहां ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है. रैयतों ने काम बंद करने को कहा तो हम लोगों ने काम बंद कर दिया है. मौके पर मुमताज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, दिल मोहम्मद, जमाल अंसारी, तौहीद अंसारी, जहलु अंसारी, आसीन अंसारी, शकीला, गिरिधारी महतो, मुर्शीद अंसारी, नसीमा खातून, हमीदन, रफीक अंसारी, खातमा, रफीक अंसार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें