फुसरो/चंद्रपुरा. लगातार तीन दिनों की बारिश और तेनुघाट डैम के आठ रेडियल गेट खोले जाने के कारण बुधवार को भी दामोदर नदी उफान पर रही. हालांकि बारिश थमने के बाद नदी का पानी कुछ कम हुआ है. मंगलवार को फुसरो स्थित हथिया पत्थर और हिंदुस्तान पुल के पास श्मशान काली मंदिर का आधा से ज्यादा हिस्सा पानी में डूब गया था. शांतिनगर शिव मंदिर और बेरमो खटाल के पास काफी नजदीक तक नदी का पानी पहुंच गया था. मंगलवार को सुबह मौसम साफ हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. चंद्रपुरा में राजाबेड़ा गांव के पास नदी किनारे का एक अर्जुन के पेड़ का नदी में समा गया था, बुधवार को भी यह पेड़ पानी के आगोश में है. तेनुघाट. तेनुघाट डैम का जलस्तर बुधवार को 854 फीट रहा, जबकि लगातार बारिश के कारण तीन दिन पूर्व यह 558.80 फीट हो गया था. बुधवार को भी डैम के आठ रेडियल गेट एक-एक मीटर पर खोल कर दामोदर नदी में पानी छोड़ा गया.
रेडियम और करमाटांड़ गांव में दो घर क्षतिग्रस्त, पानी टंकी गिरी
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सीधावारा गांव में कलावती देवी के मिट्टी के घर आधा हिस्सा रविवार की रात को भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. मुखिया रीतलाल महतो ने कहा कि बीडीओ को जानकारी देकर प्रभावित गरीब परिवार को अबुआ आवास दिलाया जायेगा. पचमो पंचायत के रेडियम गांव में तेज हवा से सोलर युक्त पानी टंकी गिर गयी. मुखिया राजेश रजवार ने बीडीओ व सीओ को इसकी सूचना दी है. कहा सोलर युक्त पानी टंकी को पुन: स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा. गोमिया. खम्हरा पंचायत के करमाटांड़ में कल्याण सोरेन का कच्चा मकान मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार की रात को गिर गया. घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बचे. घटना में कुछ सामान का नुकसान हुआ है. स्थानीय मुखिया बंटी उरांव ने बताया कि सीओ से बात हुई है. प्राथमिकता के अनुसार प्रभावित परिवार को अंबेडकर आवास दिलाया जायेगा.कोनार नदी में डूबा सीसीएल का मोटर पंप
ललपनिया. चार दिनों की मूसलाधार बारिश के कारण कोनार नदी में सोमवार को एक वाशिंग मोटर पंप डूब गया. यह पंप सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी के उत्खनन विभाग का है. इस पंप को बुधवार को पानी से बाहर निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है