13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : जल, जंगल व जमीन के बिना जीवन नहीं : योगेंद्र प्रसाद

Bokaro News : पेटरवार में वन सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता मेला

Bokaro News : जल, जंगल व जमीन के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हम सब वन देवी-देवता की पूजा करते हैं. वन के पेड़ -पौधों से शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है. वन से स्वास्थ्य एवं समृद्धि मिलती हैं. ये बातें राज्य के पेय जल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कही. वह पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के चरगी घाटी वाच टावर में शुक्रवार को आयोजित वन सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता मेला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि वन सुरक्षा व पर्यावरण का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. वन के पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को शोषित कर पर्यावरण में संतुलन बनाते हैं. वन को ले कर सरकार गंभीर है.

पर्यावरण को सुरक्षित रखना जरूरी :

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इस मेला के फाउंडर पदाधिकारी दिवंगत महेश महतो को श्रद्धांजलि दी. कहा कि सभी लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित करना जरूरी है. पेड़ -पौधों से पर्यावरण सुरक्षित रहता है. वन से विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी से जीवन स्वस्थ रहता है. वन पर्यावरण की सुरक्षा बहुत जरूरी है. मंच संचालन कृष्णा महतो ने किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सखुआ के पेड़ पर पूजा-अर्चना एवं सूत्र बांध कर वन पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया. लोक कलाकार रेवती महतो ने कहा कि लोक कलाकारों को बंगाल में पेंशन दिया जाता है अत: झारखंड सरकार से लोक कला कारों को पेंशन दिलवाया जाए. क्षेत्र के विख्यात जादूगर यमुना प्रसाद जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत जादू का चमत्कार दिखाते हुए शॉल ओढ़ा कर किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन :

बोकारो-चंदनकियारी के रेवती महतो एंड ग्रुप ने मकर परब, टुसु परब सहित अन्य गीत-नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. झारखंडेक माटी दादा सरग समान यहा जनमे भाग्यमान रे…, संगी जोड़ी रिझे रंगे …, पूस परबे, मकर परबे… मर किना दसा भेली गो मर बबुआ क बाप कंदे गेला गो…,’ आदि गीत व नृत्य की धूम रही.

मेले में चाट-चाऊमिन, मिठाई, खेल तमाशा, खिलौना आदि की दुकानें लगायी गयी थी. आयोजन में इनका

रहा योगदान :

कार्यक्रम की सफलता में मेला समिति के धनुलाल महतो, मनोहर मुर्मू, पंचानन महतो,अजीत कुमार महतो, उदय बेदिया, राजेश प्रसाद महतो, शक्तिधर महतो, रानी कुमारी मुर्मू, मंजू देवी, अखिलेश्वर महतो, बिनोद कुमार महतो धर्मनाथ महतो सहित अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा.

कौन-कौन थे उपस्थित :

मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, राकेश सेठी, गंगाधर महतो, कालीचरण महतो, प्रकाश महतो, पंकज कुमार सिन्हा, विष्णु महतो, भदरू महतो, कुमार अनुज, संतोष महतो, चंदन सिन्हा, राधेश्याम राम, सुरक्षा बल, वन विभाग के प्रतिनिधि सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें