15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो के गैराज में खड़ी गाड़ी का गिरिडीह के घघरी टोल प्लाजा में कैसे कटा टोल टैक्स

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले का घघरी टोल प्लाजा कई कारणों से चर्चा में रहा है. 2019 के जनवरी में इस टोल प्लाजा में तोड़फोड़ हुई थी और एक मामला भी दर्ज हुआ था. अनियमितता के भी आरोप लगे हैं.

Jharkhand News: आपकी गाड़ी गैराज में पड़ी हुई हो और टोल टैक्स कट जाए तो है न हैरानी वाली बात. झारखंड के बोकारो के सेक्टर 6 निवासी प्रभु मुंडा इसी बात को लेकर हैरान-परेशान हैं. 14 दिसंबर की सुबह इनकी ऑल्टो कार (जेएच 09एन 7009) सेक्टर 6 के एक क्वार्टर में गैराज में खड़ी थी और गिरिडीह स्थित बगोदर के निकट घघरी टोल प्लाजा से 105 रुपये का टोल टैक्स कट गया. आपको बता दें कि घघरी टोल प्लाजा का विवादों से पुराना संबंध रहा है.

प्रभु मुंडा ने बताया कि उनकी पत्नी रीता कुमारी का हाल ही में हाईस्कूल शिक्षक के रूप चयन हुआ है और उनकी पदस्थापना कसमार स्थित बालिका उच्च विद्यालय में हुई है. श्री मुंडा ने बताया कि 17 नवंबर 2021 से उनकी पत्नी अपनी ऑल्टो कार से प्रतिदिन ड्यूटी कर रही हैं. इस दौरान बालीडीह टोल प्लाजा में उनका हर दिन आने-जाने के क्रम में टोल टैक्स कटता है, लेकिन 14 दिसंबर को वह चौंक गए जब उनका घघरी टोल प्लाजा से 105 रुपये का टोल टैक्स कटने का मैसेज आया, जबकि उस समय उनकी गाड़ी उनके क्वार्टर के गैराज में खड़ी थी. उसके एक घंटा 12 मिनट बाद उनकी गाड़ी बालीडीह टोल प्लाजा से गुजरती है और उसका भी टैक्स कटता है, लेकिन घघरी टोल प्लाजा से टैक्स कैसे कटा यह समझ से परे है. श्री मुंडा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बालीडीह टोल प्लाजा के प्रबंधक से बात की, पर वहां से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.

Also Read: Jharkhand News: लुगु पहाड़ पर लगेगा 1500 मेगावाट का हाइडल पावर प्लांट, डीवीसी की यह परियोजना क्यों है खास

घघरी टोल प्लाजा कई कारणों से चर्चा में रहा है. 2019 के जनवरी में इस टोल प्लाजा में तोड़फोड़ हुई थी और एक मामला भी दर्ज हुआ था. 2020 में ट्रक चालक के साथ मारपीट कर छिनतई के एक मामले में हिरासत में लिये गये टोल प्लाजा के चार कर्मियों को डुमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यही नहीं, इस टोल प्लाजा पर अनियमित टोल टैक्स वसूली के आरोप भी लगाये गये थे. इस वर्ष सितंबर में एक बार फिर यह चर्चा में तब आया जब इसी से सटे मकान में अवैध गन फैक्ट्री संचालन का मामला सामने आया था. बगोदर थाना क्षेत्र के घघरी टोल प्लाजा स्थित दो मंजिला मकान के निचले फ्लोर में चल रही मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे के बाद से बगोदर समेत आसपास के इलाके में चर्चा जोरों पर था. मिनी गन फैक्ट्री के खुलासा के बाद पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कर इससे जुड़े लोगों को पकड़ने की मांग जिला प्रशासन से की थी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो का बोकारो के कसमार से था ये कनेक्शन

रिपोर्ट: दीपक सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें