25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TTPS ने बनाया नया कीर्तिमान, महीने में सबसे कम तेल खपत करने में 26 साल के अपने रिकॉर्ड को तोड़ा

तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ने मासिक स्तर पर सबसे कम तेल खपत करने के मामले में 26 वर्षों के अपने रिकॉर्ड को तोड़ा है. JSERC के तय मानक से काफी कम तेल की खपत हुई है. चालू वित्तीय वर्ष में 71 प्रतिशत से अधिक PLF दर्ज हो रहा है.

Jharkhand News: झारखंड सरकार की अति महत्वपूर्ण लोक उपक्रम ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (Tenughat Thermal Power Station- TTPS) ने अपने 36वें स्थापना दिवस के ठीक कुछ दिन बाद एक नया कीर्तिमान रच दिया है. मासिक स्तर (Monthly Level) पर सबसे कम तेल खपत करने के मामले में 26 वर्षों के अपने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नवंबर माह में सबसे कम तेल का खपत किया है. जो महज 0.058 एमएल किलो वॉट प्रति घंटा दर्ज किया गया है. खास बात यह है कि झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा तय मानक एक एमएल किलो वॉट प्रति घंटा से बहुत कम है. लगभग 95 प्रतिशत कम खपत है.

नये रिकॉर्ड बनने से प्रबंधन में खुशी की लहर

मासिक स्तर पर सबसे कम तेल खपत करने के इस नये रिकॉर्ड से प्रबंधन में खुशी की लहर है. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में अब तक (अप्रैल से नवंबर) तक प्लांट का प्लांट लोड फैक्टर 71 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया जा रहा है जो कि बहुत बेहतर माना जाता है. बीते नवंबर माह में PLF 75.04 प्रतिशत दर्ज किया गया.

2500 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

चालू वित्तीय वर्ष में 2500 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है. 1750 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा चुका है. जारी प्रदर्शन के आधार पर प्रबंधन को उम्मीद है कि यदि कोयले की आपूर्ति निरंतर बनी रही, तो चालू वित्तीय वर्ष में अपने लक्ष्य से कहीं अधिक बिजली उत्पादन होगा. इस प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप-ए को माह नवंबर में करीब 17 प्रतिशत इंसेंटिव प्राप्त हुआ है.

Also Read: पूजा सिंघल के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, पल्स हॉस्पिटल समेत कई संपत्तियों को किया अटैच

बेहतर उत्पादन दर्ज होने से मनोबल बढ़ा है : अनिल कुमार शर्मा

इस सबंध में TVNL  के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि नवंबर में प्लांट से पिछले 26 वर्षों के मुकाबले सबसे कम तेल का खपत दर्ज हुआ. चालू वित्तीय वर्ष में 71 प्रतिशत से अधिक PLF पर उत्पादन हो रहा है. निर्धारित लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने पर जोर है. निरंतर दोनों यूनिट से बेहतर उत्पादन दर्ज होना मनोबल को बढ़ाने वाला है. हम राज्यहित में लगातार बेहतर उत्पादन को कृतसंकल्पित हैं.

रिपोर्ट : रामदुलार पंडा, महुआटांड़, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें