बेरमो. एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) का 87वां स्थापना दिवस चार जनवरी को है. इस अवसर पर बेरमो कोयलांचल में यूनियन के सभी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जायेगी. मुख्य कार्यक्रम जारंगडीह स्थित यूनियन कार्यालय में होगा. यहां पुराने समर्पित व कर्मठ यूनियन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा.
मालूम हो कि यूसीडब्ल्यूयू का पंजीकरण चार जनवरी 1939 को बिहार राज्य से हुआ था. पहले इस यूनियन का नाम कोल वर्कर्स यूनियन था और मुख्यालय गिरिडीह में था. इस यूनियन का गठन शरत पटनायक, कृपा सिंधु कुटिया, डालो चौधरी, बैजनाथ लहरी व अलीजान मियां के नेतृत्व में किया गया था. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री स्व चतुरानन मिश्र, कल्याण राय, स्व शफीक खान, स्व अरुण कुमार, सुनील मुखर्जी, महेंद्र भारती, चिन्मय मुखर्जी, ललित बर्मन, निमलेंदु भट्टाचार्य, कृष्णचंद्र चौधरी, रवींद्र कुमार जैसे नेताओं ने इसकी नींव मजबूत की थी. यूनियन के कई सदस्य व नेता आजादी की लड़ाई में भी शामिल हुए. वर्ष 1972 से पहले एटक से संबद्ध तीन यूनियन कार्यरत थीं. इसमें बिहार कोयला मजदूर सभा, क्रांतिकारी कोयला मजदूर यूनियन और यूनियन कोल वर्कर्स यूनियन थीं. इन तीनों यूनियनों को मिलाकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन बनायी गयी. वर्ष 1971 में एटक ने बंगलुरु अधिवेशन में यह निर्णय लिया कि एक उद्योग में एटक से संबद्ध एक ही यूनियन रहेगी. इसलिए धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रांची जिले में कार्यरत एटक से संबद्ध सभी यूनियनों को मिला दिया जाये. यूनियनों का एकीकरण धनबाद में ही हुआ था. वर्ष 1972 में छह से आठ दिसंबर तक धनबाद के झरिया क्षेत्र में हुए यूनियन के पहले सम्मेलन में एटक के तत्कालीन अध्यक्ष श्रीपद अमृत डांगे ने शिरकत की थी. इस सम्मेलन में एमएलसी कृष्णचंद्र चौधरी को यूनियन का महासचिव तथा तत्कालीन विधायक चतुरानन मिश्र को अध्यक्ष चुना गया था.1972 से 1992 तक चतुरानन मिश्र रहे अध्यक्ष
वर्ष 1972 से 1992 तक यूनियन के अध्यक्ष चतुरानन मिश्र रहे. वर्ष 1992 से 2005 तक रमेंद्र कुमार, वर्ष 2005 से 2008 तक लखनलाल महतो तथा वर्ष 2008 से 2021 तक रमेंद्र कुमार अध्यक्ष रहे. महामंत्री पद पर 1972 से 78 तक कृष्णचंद्र चौधरी, 1978 से 2004 तक शफीक खान, 2005 से 2008 तक रमेंद्र कुमार रहे और 2008 से 2016 तक रमेंद्र कुमार रहे. वर्ष 2021 में महामंत्री रमेंद्र कुमार, अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो और उपाध्यक्ष लखनलाल महतो बने.जेबीसीसीआइ में यूनियन के छह नेता हैं सदस्य
यूसीडब्ल्यूयू मुख्यतः कोयला उद्योग में ही कार्यरत है. कोल इंडिया के जेबीसीसीआइ में यूनियन के छह सदस्य थे, जिसमें से एक सदस्य आरसी सिंह का निधन हो गया. फिलहाल रेगुलर सदस्यों में रमेंद्र कुमार, वी सीतारमैया तथा अल्टरनेट सदस्यों में लखनलाल महतो, अमित चक्रवर्ती, हरिद्वार सिंह शामिल हैं. यूनियन के कई नेता वेजबोर्ड, मजूमदार अवार्ड, ट्रिब्यिनल अवार्ड में भी रह चुके हैं. कोल सेक्टर में एनसीडब्ल्यूयू एक से लेकर नौ तक में यूनियन के कई नेताओं ने शिरकत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है