Bokaro News: चंदनकियारी के चंडीपुर में चुनावी सभा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में लोगों ने तय कर लिया है कि राज्य में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनानी है. जहां भी सभा करने गया हूं, जनसैलाब देखा गया है. पीएम श्री मोदी ने कहा : राज्य में सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के लिए अदालत में लड़ाई लड़ी जायेगी. झारखंड के हक का पैसा यहां के बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा : केंद्र सरकार का बहुत पैसा बिना राज्य सरकार के दखल के लोगों तक पहुंच रहा है. पहले कटकी- भटकी चलता था. अब तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. दिल्ली में बटन दबाते ही पैसा सीधे लाभुकों के खाता में पहुंच रहा है. किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खाता में जाता है. कोई कमीशन नहीं काटा जाता.
नये उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, बंद पड़े कारखाना हुए शुरू :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : नये उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही बंद पड़े कारखाना को शुरू भी किया जा रहा है. पुरानी सरकार की कुनीति के कारण बंद हुए सिंदरी खाद प्लांट को हमने शुरू कराया. कहा : हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी, सरकार बनते ही पहले काम सरकारी नौकरी देने की हुई. झारखंड में भी सरकार बनते ही नौजवानों को पक्की नौकरी दी जायेगी.पेपर लीक माफिया को होगी जेल, यह मोदी की गारंटी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : झारखंड में सरकार बनते की पेपर लीक माफिया को जेल होगी. माफिया को पाताल से भी खोज कर बाहर निकालने का काम होगा. झारखंड में नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, भविष्य अंधकार में रख दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गोगो दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा : सरकार बनते ही योजना लागू हो जायेगी. पीएम ने कहा : पहले उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया. अब पाइप के जरिये सीधे घरों में गैस पहुंचाने का काम होगा. पीएम ने कहा : बोकारो में ओएनजीसी ने गैस उत्पादन की दिशा में काम कर रहा है. बोकारो से गुजरने वाले पाइप लाइन से 11 जिला को फायदा हो रहा है.बिजली बिल होगा जीरो, कमाई भी होगी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा : लोगों की सुविधा के लिए बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम कर रहे हैं. यह काम देश का खजाना लूटा कर नहीं, बल्कि पीएम सूर्यघर बिजली योजना के तहत होगा. सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार 75-80 हजार रुपया देगी. 300 यूनिट बिजली का उत्पादन कर लोग मुफ्त में उपयोग कर पायेंगे. इतना ही नहीं कोई अगर ज्यादा बिजली उत्पादन करता है, तो सरकार उससे बिजली भी खरीदेगी. यानी योजना से लोगों की कमाई भी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है