BOKARO NEWS : सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रबंधन व क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में श्रमिक सदस्यों ने कहा कि सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी प्रबंधन का सहयोग करते आ रहे हैं. उत्पादन के साथ-साथ मजदूरों की सुख-सुविधा और सुरक्षा की भी जिम्मेदारी प्रबंधन की है. कहा कि क्षेत्र में पानी की स्थिति में सुधार लाया जाए, मजदूरों के जर्जर आवासों की मरम्मत करायी जाए. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा नहीं रहने के कारण कर्मी को बाहर से खरीदना पड़ता है. मजदूर धौड़ा में बिजली लाइट का व्यवस्था किया जाए. इस पर जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि बैठक में उठाया गये सभी समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करते हुए निदान किया जायेगा. मजदूर धौड़ा में साफ-सफाई करायी जायेगी. जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत करायी जायेगी. कहा कि मजदूरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराया जायेगा. पीओ शैलेश प्रसाद ने कहा कि सीएसआर व वेलफेयर फंड से भी विस्थापित, ग्रामीण व आसपास के लोगों की सुविधाओं को ख्याल में रखकर योजना को धरातल पर उतारा जाता है. मौके पर एसओ(इएडंएम) गौतम मोहंती, एसओसी मनोज कुमार, चिकित्सक रोहित शर्मा, सीएसआर शैलेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह, शाहिद हुसैन, सहायक प्रबंधक शालिनी यादव, सीताराम उइके सहित जवाहरलाल यादव, बैजनाथ महतो, राजू भुकीया, अविनाश सिंह, कैलाश ठाकुर, ओमशंकर सिंह, केवल चौहान, बबलू महतो, चंद्रशेखर महतो आदि यूनियन नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है