23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जिले के चार लैंपसों में मात्र 1-1 किसान ने धान बेचा, डीएसओ ने जतायी चिंता

प. सिंहभूम . 116 किसानों ने 17 लैंपसों में 5384.76 क्विंटल धान बेचा

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम में शनिवार को मात्र सात केंद्रों पर धान की खरीदी की गयी, जिसमें चाईबासा, तांतनगर, असुरा, लागड़ा, बेनीसागर, कराईकेला व कसिरा के केंद्र शामिल हैं. जिले के चार लैंपसों में सबसे कम धान की खरीद हुई है. इन लैंपसों में अब तक मात्र एक-एक किसान ने धान बेचा है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने चिंता जतायी है. उन्होंने लैंपस के कर्मियों से उक्त केंद्रों पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा है. उन्होंने कर्मियों से लैंपस में ही धान बेचने व इसके फायदे के बारे में जानकारी देने को कहा है.

मालूम हो कि 15 दिसंबर से पूरे राज्य में धान की खरीद शुरू है. जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक कुल 116 किसानों ने 17 लैंपसों में 5384.76 क्विंटल धान बेचा है व 58 किसानों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है, जबकि लैंपसों से प्रथम किस्त के भुगतान के लिए 66 किसानों को भुगतान पत्र दिया गया है. शेष आठ किसानों का भुगतान विपत्र आनलाइन प्रक्रिया में है.

गोलमुंडा लैंपस में सबसे अधिक 13 किसानों ने धान बेचा

जिला में 50 भुगतान प्रपत्र अप्राप्त हैं, जिसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्रखंडों को शीघ्र भेजने के लिए कहा गया है. जिन चार लैंपसों में मात्र एक-एक किसानों ने धान की खरीदारी की है, उनमें खूंटपानी, पुरूनियां, गोपीनाथपुर व रेंगाड़ाबेड़ा लैंपस शामिल हैं. वहीं, सबसे अधिक 15 किसानों ने धान को असुरा केंद्र पर बेचा है. इस लैंपस पर किसानों ने 233.94 क्विंटल धान बेचा है. जिले में सबसे अधिक धान की खरीदारी गोलमुंडा लैंपस पर की गयी है. यहां 13 किसानों ने 1040.820 क्विंटल धान बेचा है.

कोट

लैम्पसों को धान की खरीदारी के लिए किसानों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है. किसानों को राशि का भुगतान धान बेचने के बाद किया जाता है. अब तक मिलर से करीब तीन हजार क्विंटल चावल लेकर उतना ही धान दिया जा चुका है. पुन: लैंपसों में पांच हजार क्विंटल धान जमा कर लिया गया है. अब पांच हजार क्विंटल चावल लेने के बाद मिलर को उक्त धान दे दिया जायेगा.

-सुनील खलखो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी.

कहां कितने किसानों ने धान बेचा

लैंपस किसान

सदर चाईबासा 09

खूंटपानी 01

पुरुनियां 01

गोपीनाथपुर 01

गोलमुंडा 13

लगडा 09

बलांडिया 04

बड़ा झींकपानी 02

तांतनगर 08

असुरा 15

अंधारी 08

गोइलकेरा 04

बेनीसागर 12

कराईकेला 14

पाेखरपी 02

कासिरा 12

रेंगाड़बेड़ा 01

चार लैंपसों में अबतक खरीदे गये धान

प्रखंड निर्धारित लक्ष्यबेचा गया धान किसान की (क्विंटल)संख्या

खूंंटपानी 5000 क्विंटल 1.40 क्विंटल 01

पुरुनियां 5000 क्विंटल 2.67 क्विंटल 01

गोपीनाथपुर 30,000 क्विंटल 131.56 01

रेंगाड़ाबेड़ा 35000 क्विंटल 26.00 01

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें