15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के तबलिगी जमात में शामिल होने वाले 37 लोग झारखंड के 24 जिलों में पहुंचे, संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ा

37 muslim cleriks who joined nizamuddin tablighi markaz has been spreaded in 24 districts of jharkhand चाईबासा : दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलिगी मरकज के जमात में शामिल होने वाले 37 लोग झारखंड के 24 जिलों में पहुंच चुके हैं. इससे जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से सोमवार को पकड़े गये 24 लोगों में से एक युवती में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी है. मलयेशियाई मूल की यह युवती दिल्ली में तबलिगी मरकज के जमात में शामिल हुई थी.

अभिषेक पीयूष

चाईबासा : दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलिगी मरकज के जमात में शामिल होने वाले 37 लोग झारखंड के 24 जिलों में पहुंच चुके हैं. इससे जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से सोमवार को पकड़े गये 24 लोगों में से एक युवती में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी है. मलयेशियाई मूल की यह युवती दिल्ली में तबलिगी मरकज के जमात में शामिल हुई थी.

रिपोर्ट है कि इस मरकज के जमात में शामिल होने वाले 37 लोग 7 दिन पहले ही यानी 17-18 मार्च, 2020 को झारखंड के सभी 24 जिलों में पहुंच चुके हैं. रांची की विशेष शाखा ने 30 मार्च, 2020 को इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों और रांची, जमशेदपुर व धनबाद के एसएसपी, सभी एसपी (रेल सहित), विशेष शाखा के डीएसपी को मरकज से लौटे सभी 37 लोगों की सूची भेजी थी.

सूची में निजामुद्दीन स्थित मरकज के धार्मिक सम्मेलन में शरीक होकर लौटें सभी लोगों के नाम, पता समेत मोबाइल नंबर भी स्पेशल ब्रांच ने बता दिये थे. पदाधिकारियों से आग्रह किया गया था कि इन सभी लोगों का सत्यापन करते हुए इनकी कोविड-19 संक्रमण की जांच करवायी जाये और अपेक्षित कार्रवाई की जाये.

स्पेशल ब्रांच ने अपने पत्र में यह भी कहा था कि हजरत निजामुद्दीन से लौटे कथित धर्म प्रचारकों में सबसे ज्यादा 9 लोग धनबाद से हैं. राजधानी रांची से 03, जमशेपुर, चतरा व देवघर से दो-दो लोग गये थे, जबकि लातेहार, कोडरमा, खूंटी, जामताड़ा, हजारीबाग, गुमला, गोड्डा, गिरिडीह, गढ़वा, दुमका, बोकारो, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक-एक व्यक्ति शामिल थे.

कोल्हान से कुल चार लोग गये थे दिल्ली

हजरत निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूरे कोल्हान प्रमंडल से चार लोग पहुंचे थे. इनमें जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम से दो व्यक्ति (हाजी मोहम्मद इस्लाम व हाजी मोहम्मद ताहिर) एवं पश्चिमी सिंहभूम से अख्तर-उल-अमन व सरायकेला-खरसावां से औरंगजेब अंसारी शामिल हैं.

मरकज से लौटी महिला झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में मंगलवार को पहले कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई. यह मलयेशियाई मूल की 22 वर्षीय युवती थी, जो पिछले दिनों दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तबलिगी मरकज के जमात में शामिल हुई थी. हिंदपीढ़ी की मस्जिद से 24 मुस्लिम धर्म प्रचारकों की गिरफ्तारी और एक युवती में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने के बाद हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया.

हजरत निजामुद्दीन से लौटे लोगों की सूची

जिला नाम

बोकारो 1. मौलाना उमर मोहम्मद

चतरा 1. मौलाना वाहाजुल हक

2. मौलाना अबू दर्दा

देवघर 1. मोहम्मद तनवीर

2. मोहम्मद अब्बास

धनबाद 1. जियाउर रहमान

2. मल्लूब आलम

3. इम्तियाज जुल हक

4. मोहम्मद आफताब

5. मोहम्मद असलम

6. आबिद हुसैन

7. मोहम्मद साबिर

8. मोहम्मद हाशिम

9. मोहम्मद सरताज

दुमका 1. मोहम्मद फारूक

जमशेदपुर 1. हाजी मोहम्मद इस्लाम

2. हाजी मोहम्मद ताहिर

गढ़वा 1. मौलवी अबू हुदेरा

गिरिडीह 1. मोहम्मद क्वाइश

गोड्डा 1. मोहम्मद आमिर

गुमला 1. हाजी मनन

हजारीबाग 1. मोहम्मद रिजवान

जामताड़ा 1. मोहम्मद रजौद्दीन

खूंटी 1. मोहम्मद रियाज अंसारी

कोडरमा 1. हाजी लियाकत

लातेहार 1. मोहम्मद फहीम

लोहारदग्गा 1. मोहम्मद तहसीन

पाकुड़ 1. मोहम्मद आलम

पलामू 1. मोहम्मद हाशिम

रामगढ़ 1. मौलाना वाजिद अली

रांची 1. मोहम्मद आरिफ खान

2. मोहम्मद नदीम खान

3. मोहम्मद अरमान

साहेबगंज 1. मोहम्मद शकील रेन (आलू वाला)

सरायकेला 1. औरंगजेब अंसारी

सिमडेगा 1. मौलाना शहीद गाड़ीवाले

प सिंहभूम 1. अख्तर-उल-अमन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें