गुवा. सेल की गुवा अयस्क खदान में 62वां खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का उद्घाटन डीजीएमएस चाईबासा ने किया. सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर व महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने अध्यक्षता की. कमल भास्कर ने कहा कि सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी. उन्होंने मन, वचन और कर्म से सुरक्षा के नियमों को समझने व आत्मसात करने की बात कही. सीजीएम ने कहा कि जल्दबाजी व ओवर कॉन्फिडेंस के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती हैं. उन्होंने सेल कर्मियों को सुरक्षा दीपक जलाते रहने की अपील की. सुरक्षा की नयी तकनीक को अनुकरणीय बताया.
बिना सेफ्टी उपकरण के खदान में न जायें
महाप्रबंधक खान एसपी दास ने कहा कि खान में सदैव सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है. महा प्रबंधक आरके सिन्हा ने कहा कि हम सभी उन नियमों का आत्मसात करेंगे, ताकि माइंस के भीतर कार्य के दौरान हादसा शून्य हो. हम अपने इस प्रवृति को आत्मसात करे कि हम बिना सेफ्टी उपकरणों के खदान के अंदर ना जाएं. बिना हेलमेट के व शीट बेल्ट लगाये गाड़ी ना चलाएं. ऐसा करके ही शून्य क्षति हासिल कर सकते हैं.
19 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम
62 वां खान सुरक्षा सप्ताह दो से लेकर 19 दिसंबर तक मनाया जायेगा. इसमें पांच दिसंबर को माइंस का निरीक्षण अतिथि करेंगे. 19 दिसंबर को गुवा सेल क्लब में कार्यक्रम होगा. महाप्रबंधक सीबी कुमार ने सुरक्षा नियमों को याद कर दुर्घटना को रोके जाने की बात कही. मौके पर सेल गुवा सुरक्षा मॉडल कक्ष का उद्घाटन सीजीएम कमल भास्कर एवं महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सभी को सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण महाप्रबंधक सीबी कुमार ने दिलायी.स्थानीय कलाकारों ने गाये सुरक्षा गीत
पदाधिकारियों एवं विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों व सेल कर्मियों के साथ -साथ स्थानीय ग्रामवासी, मानकी-मुंडा व लोगों का स्वागत किया गया. मौके पर सेल गुवा महिला समिति की सौजन्य से गीत-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलाकारों में संतोष कुमार बेहरा, मनमोहन चौबे व बाल कलाकार कुमार आशुतोष बेहरा ने अपनी प्रस्तुति से मजदूरों को जागरूक किया. मौके पर सीजीएम कमल भास्कर, महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार सिंह, महाप्रबंधक आरके सिन्हा, महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद,डॉ एके अमन, डॉ विप्लव दास, सेल अधिकारी के अतिरिक्त महिला समिति की सभी सदस्य,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी मजदूर नेता रामो पांडे , अंतरयामी महाकुड, पंचम जॉर्ज सोय, राज कुमार झा , तूफान घोष व विभिन्न यूनियनों के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मच संचालन सेल पदाधिकारी आलोक यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ टीसी आनंद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है