23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : कोल्हान विवि ने तीन पदकों पर जमाया कब्जा

भुवनेश्वर के किट विश्वविद्यालय में 24 से 27 दिसंबर तक हुई थी प्रतियोगिता

चाईबासा. ओडिशा की किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में 24-27 दिसंबर तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के तीरंदाजों ने कुल तीन पदक प्राप्त किये. प्रतियोगिता के पहले दिन 24 दिसंबर को कंपाउंड राउंड के महिला वर्ग की टीम ने प्रथम 50 मीटर दूरी में कांस्य पदक जीता. प्रतियोगिता के तीसरे दिन इंडियन राउंड के पुरुष वर्ग की टीम के राजू बानरा, विजय धानवा, जगन्नाथ गागराई व सुनील हेस्सा ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के खिलाफ 5-5 बराबर अंक हासिल किया. फिर शूटऑफ मुकाबले में कोल्हान यूनिवर्सिटी टीम को रजत (सिल्वर) मेडल मिला.

पंजाब यूनिवर्सिटी को हराकर कांस्य जीता

वहीं, 27 दिसंबर को राजू बानरा ने इंडियन राउंड के व्यक्तिगत ओलिंपिक राउंड में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला के तीरंदाज को 7-3 अंकों के अंतर से हरा कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफलता पायी. इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 350 से अधिक विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस उपलब्धि पर केयू प्रशासन, केयू स्पोर्ट्स ऑफिसर, केयू टीम मैनेजर डाॅ राजीव नमता, तीरंदाजों प्रशिक्षक बीएस राव, सुमित मिश्रा, महर्षि महेन्द्र सिंकू, डी साई,अमृत महतो आदि ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें