मझगांव जैंतगढ़.मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के कंटाबिला नाला मोड़ के दीपक लागुरी के घर के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात करीब 8.00 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मझगांव थाना क्षेत्र के मुरसाई निवासी चुमरु पिंगुवा (22) बाइक से डांगुवापोसी में अपनी दीदी के घर से छोटे भाई को लाने गया था. वहां से चुमरु अपने छोटे भाई प्रमित पिंगुवा के साथ लौट रहा था. इसी क्रम में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र सीमा पर हादसा हुआ. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए गांव के लोगों ने करीब एक किमी तक पीछा किया. इसी बीच चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला.
फुटबॉल खिलाड़ी था चुमरू
इधर, घटना के तुरंत बाद जगन्नाथपुर व मझगांव पुलिस घटना स्थल पहुंची. मृतक की पहचान मुरसाई निवासी चुमरू पिंगुवा के रूप में की. वहीं, प्रमित बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. जगन्नाथपुर पुलिस ने घायल को जगन्नाथपुर सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बताया कि उसका एक पांव टूट गया है. शव का पंचनामा तैयार कर शुक्रवार को सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया. मालूम हो कि चुमरु इस क्षेत्र में जाना-माना फुटबॉल खिलाड़ी था. उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत से क्षेत्र के खेल प्रेमी काफी दुखी हैं.कोट
ट्रैक्टर मालिक जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बेलपोसी निवासी रंजीत प्रधान है. रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू खनन किया जाता है. उसे दबोचने के लिए खनन विभाग व पुलिस प्रशासन हमेशा प्रयासरत थी, लेकिन वह काफी चतुर था. पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध धंधे को अंजाम देता था. पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.-बिनोद तिर्की, थाना प्रभारी, मझगांव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है