Jharkhand News: बीजेपी की जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक खूंटी में आयोजित हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी देश हित की बात करने वाली पार्टी है. बीजेपी ने हमेशा ही बूथ कमेटी को मजबूत बनाने पर जोर दिया है. कहा कि बूथ कमेटी ही पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने की अपील की.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन भाव से काम करने के लिए प्रेरित करे
वहीं, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी के सिद्धांत को आत्मसात करना होगा. आज भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन भाव से काम करने के लिए प्रेरित किया. तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि भाजपा जनसंघ के समय से ही देश के लिए समर्पित रही है. कार्यकर्ता पार्टी से मिले दायित्वों को पूरा करें.
घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चालने पर जोर
प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश मिश्र ने घर-घर जाकर विशेष रूप से संपर्क अभियान चलाने के लिए कहा. कहा कि इसको लेकर महासंपर्क अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने 2024 के लिए कमर कस लेने की अपील भी की. वहीं, जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह ने महासंपर्क अभियान को सफल बनाने की अपील की. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने पार्टी से मिले कार्य को समय पर पूरा करने के लिए प्रेरित किया. इस बैठक का संचालन महामंत्री विनोद नाग, स्वागत भाषण कृपा सिंधु बेहरा और धन्यवाद ज्ञापन संजय साहू ने दिया. इस मौके पर कैलाश राम, तुलसी भगत, गंदौरी गुड़िया, मंजू देवी, रामलखन सिंह, गोपाल स्वर्णकार, अनूप साहू, जनार्दन मिश्रा, रूपेश जायसवाल, महावीर राम सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड : मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, छोटी-छोटी टोलियां बनाकर बूथ स्तर तक हर घर जनसंपर्क चलाने पर जोर
चाईबासा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का हुआ जोरदार स्वागत
दूसरी ओर, रांची से ओडिशा के बड़बिल जाने के दौरान जनजाति मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने चाईबासा में स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चाईबासा में पूर्व विधायक राधे संबुरुई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार आदिवासी बच्चों को उनकी मातृभाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए सरकार 740 आदिवासी बहुल ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोल रही है. कोल्हान में भी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बनाये जा रहे हैं.
नई पहल ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ की शुरुआत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को अधिक महत्व दिया है. सरकार सिकल सेल रोग के पूर्ण उन्मूलन के लिए योजना बनायी है. प्रधानमंत्री जनजातीय विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके स्वास्थ्य, आजीविका और शिक्षा के लिए अनेक काम हो रहा है. मोदी सरकार ने बच्चों के विकास के लिए आवश्यक पोषण के साथ अब पढ़ाई को भी जोड़ दिया है और एक नई पहल ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ की शुरुआत की है, जिसमें तीन से छह साल तक के बच्चों को रोचक तरीके से नई शिक्षा नीति के तहत पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी करायी जाएगी. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद, पूर्व मंत्री बड़ाकुंवर गगराई, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, गीता बलमुचू, प्रताप कटियार समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.