प्रतिनिधि, आनंदपुर बेड़ाकेंदुदा पंचायत के डुमिरता गांव में ग्रामीणों की बैठक ग्राम प्रधान विश्राम तोपनो की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इस अवसर पर राशन दुकानदार द्वारा वितरण में अनियमितता बरते जाने, अनाज की कटौती करने पर चर्चा की गई. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को राशन वितरण के दौरान अंत्योदय कार्डधारियों से 10 किलो अनाज की कटौती कर 20 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दिया गया, जबकि कार्ड में 27 किलो चावल व 8 किलो गेहूं दर्ज किया गया है. इसके अलावा दुकानदार पर नियमित राशन नहीं वितरण करने का आरोप लगाया गया. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि राशन वितरण में अनियमितता को लेकर आनंदपुर के बीडीओ को आवेदन दिया जायेगा. बेड़ाकेंदुदा के उपमुखिया शिवलन तोपनो ने बताया कि डुमिरता में राशन दुकान का संचालन राधाकृष्ण गुप्ता द्वारा किया जाता था. दुकानदार के आकस्मिक निधन के बाद उनके बेटे कैलाश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है. राशन दुकान में डुमिरता, सायदा व लोबिनपुर गांव के 73 अंत्योदय कार्डधारी और 127 पीएच कार्डधारी हैं. मौके पर हरीश चंद्र बड़ाइक, शेखर सिंह, गणेश चंद्र सिंह, निरल होरो, अमित बरजो, राजेश बरजो, सीताराम बड़ाइक, जोगेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में लाभुक मौजूद थे. पिताजी की अचानक तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उनका निधन हो गया. राशन का उठाव कर लिया गया है. पिताजी की मौत के कारण राशन वितरण में थोड़ा लेट हो गया. दुकान में रखा अनाज लाभुक को मिल जाये, इसीलिए राशन का वितरण किया गया है. राशन में कटौती नहीं की गयी है. – कैलाश गुप्ता, राशन दुकानदार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है