चाईबासा. कप्तान आमर्त्य चौधरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चाईबासा क्रिकेट क्लब ने शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर को 68 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. चाईबासा क्रिकेट क्लब इस जीत के साथ आठ अंकों पर पहुंच गया है. अंक तालिका में ग्रुप-ए में पहले स्थान पर है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 29.1 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम के कप्तान आमर्त्य चौधरी ने छह चौके व छह छक्के की मदद से 83 रन बनाये. हृतिक सेठ ने दो चौके व दो छक्के की मदद से 27 रन बनाये. रोहित बरजो ने 16 व गौरव पान ने 10 रनों का योगदान दिया. शाह स्पोर्ट्स की ओर से इशरार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट, कप्तान डेविड सागर मुंडा व राहुल कुमार सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 21.4 ओवर में 93 रन पर सिमट गयी. शाह स्पोर्ट्स की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज कप्तान डेविड सागर मुंडा रहे, जिसने सात चौके की मदद से 31 रन बनाये. शुभोजीत डे ने 17 रनों का योगदान दिया. शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी का अन्य बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाये. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान आमर्त्य चौधरी ने गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए. हृतिक सेठ ने 20 रन देकर तीन विकेट, जबकि पीयुष त्यागी ने दो तथा अमित सिंहदेव एवं रोहित बरजो को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. टीम प्रबंधन की ओर से चाईबासा क्रिकेट क्लब के कप्तान आमर्त्य चौधरी को शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है