16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक पर स्टंट कर रहे 10वीं के छात्र की मौत, साथी गंभीर, बाइक समेत 15 मीटर तक घिसटाते रहे दोनों

बाइक पर स्टंट के दौरान हुई दुर्घटना में 10वीं के छात्र की मौत हो गयी. वहीं, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर महुलसाई पानी टंकी के पास हुआ. मृतक की पहचान देवराज कांडेयांग के रूप में हुई. वहीं, घायल छात्र 16 वर्षीय शुभम सोय है.

चाईबासा : बाइक पर स्टंट के दौरान हुई दुर्घटना में 10वीं के छात्र की मौत हो गयी. वहीं, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर महुलसाई पानी टंकी के पास हुआ. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना के तुइबीर गांव निवासी 17 वर्षीय देवराज कांडेयांग के रूप में हुई. वहीं, घायल छात्र 16 वर्षीय शुभम सोय चाईबासा के टुंगरी का रहने वाला है. वह मूल रूप से सोनुवा के आसनतलिया गांव का निवासी है. हादसे में मृत छात्र देवराज की एक आंख बाहर निकल गयी. उसके सिर पर भी गंभीर चोट आयी थी.

घायल शुभम का सिर और आंख के पास चोट

जानकारी के अनुसार देवराज कांडेयांग इस्टीम पब्लिक स्कूल चालियामा और शुभम संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा में 10वीं कक्षा का छात्र है. घायल शुभम का सिर और आंख के पास चोट आयी है.

बाइक कटिंग करने के चक्कर में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवराज कांडेयांग बाइक से अपने दोस्त शुभम सोय को संत विवेका स्कूल से लाने गया था. दोनों बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर आ रहे थे. बाइक कटिंग कर चला रहे थे. उसी दौरान दोनों बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: कोयला तस्करों के द्वारा मांडू रेंजर पर जानलेवा हमला, कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे रेंजर

बाइक समेत 15 मीटर तक घिसटाते रहे दोनों

स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने देवराज कांडेयांग को मृत घोषित कर दिया. वहीं, छात्र शुभम सोय का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों छात्र एक बाइक पर सवार थे. बाइक लापरवाही व काफी तेज रफ्तार से चला रहे थे. बताया कि करीब 15 मीटर तक घिसटाते हुए गये. 10 मिनट तक दोनों सड़क पर गिरे थे. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के दोस्त सदर अस्पताल पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें