प्रतिनिधि, चक्रधरपुरचक्रधरपुर बार एसोसिएशन का चुनाव 16 नवंबर को होगा. 16 नवंबर को मतदान के बाद मतों की गिनती होगी और परिणाम घोषित किया जायेगा. बार एसोसिएशन चुनाव के लिए गठित गवर्निंग काउंसिल की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. नाम निर्देशन का काम पूरा हो चुका है. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान बबीता रानी महतो का नामांकन रद्द कर दिया गया. साथ ही ज्ञानेन्द्र कांडियांग उपाध्यक्ष पद पर दाखिल अपना नामांकन वापस ले लिया. कुछ पदों पर निर्विरोध सदस्य चुन लिये गये हैं. कुछ का मतदान द्वारा चुनाव होना है.
प्रत्याशियों के नाम
अध्यक्ष पद : मदन लाल कुमार, सुमन चौरसियाउपाध्यक्ष पद : सुब्रत प्रधान, सुरेश प्रसाद सिंहसचिव पद : मुरारी प्रधान, अनंत महतो
सह कोषाध्यक्ष : ज्ञानेन्द्र कांडियांग, कदमा बोदराइन पदों पर निर्विरोध चुने गये सदस्यसंयुक्त सचिव : कुमार अभिषेक प्रताप ( प्रशासन), दिलीप प्रधान ( लाइब्रेरियन)कोषाध्यक्ष : प्रमोद बेहरा
गवर्निंग काउंसिल : लक्ष्मी देवी महतो, विद्यासागर मिश्रा, हरिपद प्रमाणिक, मो नासिर, आशुतोष मिश्राडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है