चाईबासा. मुफस्सिल थाना के गुइरा के पास से एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की पहचान तांतनगर ओपी क्षेत्र के कड़िया सिंदरी गांव निवासी बहादुर मुंडा (47) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि मृतक ओडिशा के जोड़ा में मिस्त्री का काम करता था. शुक्रवार को वह अपने बेटी व दामाद के घर चाईबासा के गुटुसाई (महुलसाई) टोला आया था. उसी दिन शाम को घर से कहीं निकल गया. खोजबीन करने पर भी नहीं मिला. फिर सदर थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह ओडिया बोलता था. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव की ओर निकाल जाने से ग्रामीणों ने चोर समझ कर उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है.
BREAKING NEWS
बेटी की ससुराल आये पिता की पत्थर से कूचकर हत्या
मुफस्सिल थाना के गुइरा के पास से एक व्यक्ति का शव मिला है. परिजनों ने आरोपी लगाया कि ग्रामीणों ने पत्थर कूचकर उसकी हत्या कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement