IED Blast|Naxal Encounter| चाईबासा, सुनील कुमार सिन्हा : झारखंड में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं, तो नक्सली भी उन्हें निशाना बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसमें कई बार बेनुगाह ग्रामीणों की मौत हो जाती है. एक बार फिर कोल्हान रिजर्व फॉरेस्ट में एक बुजुर्ग महिला की आइइडी ब्लास्ट में मौत हो गई है. वहीं, तुम्बाहाका-पातातोरोब जंगल में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.
मारादिरी जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ आईईडी ब्लास्ट
पुलिस ने बताया कि कोल्हान रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र के गोइलकेरा थाना अंतर्गत मारादिरी जंगल में लकड़ी चुनने गयी एक वृद्धा की आइइडी ब्लास्ट में मौत हो गई. नक्सलियों ने पुलिस एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आइइडी बिछा रखे थे. द्वारा बिछाये गये आइइडी बलास्ट होने के कारण हो गयी. वहीं शुक्रवार को टोंटो थाना अंतर्गत सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर है.
सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सली दस्ते ने शुरू कर दी फायरिंग
शुक्रवार (16 फरवरी) को सुरक्षा बल के जवान टोंटो के तुम्बाहाका व पातातोराब क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी बीच जंगल व पहाड़ी के बीच नक्सली दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाना शुरू कर दिया. साथ ही नक्सलियों को घेरने लगे. इस दौरान दोनों ओर से 4-5 राउंड फायरिंग हुई. इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने दस्ते को लगभग घेर भी लिया था, लेकिन पहाड़ी व जंगल से घिरे होने के कारण नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गए. खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
लकड़ी चुनने गई बुजुर्ग महिला की आइइडी ब्लास्ट में हो गई मौत
गौरतलब है कि गोइलकेरा थनांतर्गत मारादिरी पास जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में लकडी चुनने की गयी एक वृद्धा (56) नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाए गए आईईडी बम के चपेट में आयी गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वृद्धा का शव को वहां से बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है. खबर लिखे जाने तक वृद्धा की पहचान नहीं हो पायी थी.