जगन्नाथपुर.हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग (एचएन-75) के किनारे स्थित जलडीहा पॉलिटेक्निक काॅलेज में नव नामांकित छात्र उचित महतो ने गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है. परिजनों को घटना की जानकारी दी है. उचित ने हाल में काॅलेज में नामांकन लिया था. 27 नवंबर को पहले दिन काॅलेज आया था. छात्रों ने बताया कि उचित महतो काफी शांत व गुम रहता था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा है.
रूम पार्टनर परीक्षा देने गये थे : हाॅस्टल इंचार्ज
हाॅस्टल के इंचार्ज लालबाबू प्रसाद ने बताया कि वे कुछ छात्रों की फीस लेने आये थे. कमरा संख्या-124 हल्का खुला हुआ था. दरवाजा खोला, तो उचित को गमछा के सहारे लटका पाया गया. तुरंत प्रिंसिपल को फोन कर बुलाया. वहीं, बगल के विद्यार्थियों को बुलाया गया. उसे उतारा गया. उसने दम तोड़ दिया था. उचित बोकारो से 27 नवंबर को पाॅलिटेक्निक कॉलेज में आया था. एक दिसंबर को इंडक्शन प्रोग्राम के लिए उसने 29 नवंबर को गाना गाने का रिहर्सल भी किया था. उसके दोनों रूम पार्टनर परीक्षा देने 30 नवंबर को गये थे. उचित रूम में अकेला था.दिन में परिजनों से बाती की थी : पिता
उचित के पिता भुवनेश्वर महतो ने बताया कि उचित पढ़ने में काफी तेज था. वह मन लगाकर पढ़ता था. नामांकन के दौरान भी नहीं बताया कि कोई परेशानी है. शनिवार के दिन उसने मौसी, भाई, बहनों से बात की. उसने कहा कि हम अभी अकेले हैं, दोनों रूम पार्टन घर चले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है