जगन्नाथपुर.जगन्नाथपुर के मौलानगर में 7वां जनता क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने बल्लेबाजी कर खेल का उद्घाटन किया. पहला मैच एके स्पोर्टिंग नोवामुंडी यूथ क्लब व जगन्नाथपुर के बीच खेला गया. एके स्पोर्टिंग ने बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाये और 111 रन का लक्ष्य दिया. जिसमें संजय ने 14 गेंदो में 42, मुन्ना 12 गेंदो में 26 रन बटोरने में अहम पारी निभायी.
यूथ क्लब जगन्नाथपुर की टीम 89 रन पर सिमटी
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्लब जगन्नाथपुर की टीम ने मात्र 89 रन बनाकर सिमट गयी. इस टीम में सर्वाधिक मोहसिन आलम ने 24 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच संजय रहे. जिन्होंने 14 गेंदों में 42 रन बनाये, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे और 1 ओवर में केवल 9 रन दिये. यह क्रिकेट टूर्नामेंट 26 जनवरी तक खेला जायेगी. मौके पर ईश्वर चंद्र विद्यासागर, सूरज मुखी, आबिद हुसैन, बिपिन सिंकू, रोशन पान, मतीन अहमद, मिन्हाज अख्तर राजू, शाहरुख़ अली, मुजाहिद, इकबाल खान, मटुक, पप्पू, सरफराज आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है