चाईबासा.
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 26 नवंबर से अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता होगी. इसमें भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर शुक्रवार की चयन प्रक्रिया में जूनियर चयन समिति ने प्रदर्शन के आधार पर 20 खिलाड़ियों का चयन किया है. चयनित खिलाड़ियों में मयंक श्रीवास्तव, प्रेम कुदादा, चिराग सिंकु, कुलदीप प्रधान, वैभव दत्ता, अयांश श्रीवास्तव, गगन विक्रांत टोपनो, एहसास अहमद, प्रशांत कुमार गोप, शिवलाल विश्वकर्मा, चंदन प्रसाद, दिव्यांश यादव, अरूष राज महतो, आर्यन गोप, सौम्यदीप राठौर, जयदीप बिरुली, अली अशरफ होदा, नवनीत शर्मा, आमीर परवेज एवं क्रिस टांक शामिल है.खिलाड़ी 10 नवंबर तक करेंगे रिपोर्ट
चयनित खिलाड़ियों को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 10 नवंबर को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि सज्जन शर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने खिलाड़ियों का चयन किया है. इस चयन प्रक्रिया में पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों से 41 बच्चों ने निबंधन कराया था. खिलाड़ियों का 10 दिनों का प्रशिक्षण स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में दो सत्रों में कोच तेजनाथ लकड़ा व प्रणय विश्वकर्मा के देखरेख में दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान तीन अभ्यास मैच भी कराए जाएंगे, जिसके प्रदर्शन के बाद टीम को अंतिम रुप दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है