23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : भाजपा की नजर विकास पर नहीं, बल्कि वोट व खजाने पर : कल्पना

जगन्नाथपुर : मौलानगर मैदान में सोनाराम सिंकु के पक्ष में मांगे वोट

जगन्नाथपुर.

झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने सोमवार को जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में जगन्नाथपुर के मौलानगर मैदान में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा भाजपा की नजर विकास पर नहीं, बल्कि आपके वोट व क्षेत्र के नीचे पड़े खजाने पर है. झारखंड में 20 साल का शासन भाजपा ने किया है. झारखंड की जनता को क्या दिया है. पेंशन बंद कर स्कूल बंद कराया. भाजपा व्यापारियों की पार्टी है. हेमंत सरकार ने 40 लाख लोगों को पेंशन, 25 लाख को अबुआ आवास, 30 लाख को राशन कार्ड देने का काम किया है. महागठबंधन की सरकार मजदूरों, किसानों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की सरकार है. यह देश भीमराव आंबेडकर के संविधान पर चलेगा. भाजपा सरना धर्म कोड की बात करती है, लेकिन आज तक आदिवासियों को उसकी पहचान नहीं दी.

केंद्र में बैठे लोग सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे

कल्पना ने कहा केंद्र में बैठे लोग सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. महागठबंधन सरकार यहां के सभी वर्गों का विकास कर रही है. हमारी सरकार सर्वजन, गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों की सरकार है. उन्होंने सोनाराम सिंकु के समर्थन में वोट देने की अपील की.

13 को बूथों पर जाकर करें वोट : सोनाराम

वहीं, सोनाराम ने कहा कि इस बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुनः इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों से 13 नवंबर वोट देकर जिताने की अपील की. कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, डाॅ हेमंत कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंकु, चुमन लागुरी, मनोज लागुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें