चाईबासा. मयंक पॉल एवं हिमांशु पांडेय की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लार्सन क्लब चाईबासा ने सेरसा चक्रधरपुर को छह विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. आज की जीत के साथ 12 अंकों के साथ लार्सन क्लब की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग के तहत शनिवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की पूरी टीम 32 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. सुदीत ठाकुर ने चार चौके की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाये, जबकि कमल गोप ने 28, अमित दास ने 27 रनों का योगदान दिया. लार्सन क्लब की ओर से जन्मजय सिंह यादव, मयंक पॉल, फैजानुल रहमान एवं विनय यादव ने दो-दो तथा सचिन भाटी तथा असलम अंसारी ने एक-एक विकेट हासिल किए.
लार्सन क्लब के हिमांशु ने शानदार 62 रनों की पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लार्सन क्लब की टीम ने 22.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मयंक पॉल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 चौके एवं तीन छक्के की मदद से नाबाद 92 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. हिमांशु पांडेय ने भी पांच चौके एवं चार छक्के की सहायता से 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम की जीत को आसान बना दिया. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से डेविड सांगा ने 30 रन देकर दो तथा प्रकाश सीट एवं अमित दास ने एक-एक विकेट हासिल किए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है