प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के 10 सीएचओ के हड़ताल पर चले से ग्रामीण क्षेत्रों के 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चिकित्सा सेवा बाधित हो गयी है. साथ ही डाटा इंट्री का काम भी प्रभावित हो गया है. सीएचओ की हड़ताल से चक्रधरपुर प्रखंड के 10 सेंटरों में ताले लटक गये हैं. बताते चलें कि 26 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर सीएचओ हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह, गुड़ासाई, बाइपी, सिलफोड़ी, मेरमेरा, चैनपुर, केरा, टोकलो तथा जारकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ताले लटक गये हैं. इन केंद्रों में ताला लटके रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है. इन केंद्रों से ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर आवश्यक दवा तथा परामर्श मिलती थी. पर पिछले तीन दिनों से यह सेवा पूरी तरह बाधित हो गयी है. बताते चलें कि सीएचओ की मांग है कि उनका इंसेंटिव का जो भी रुपया आता है उसे मानदेय में नियमित रूप से जोड़ा जाये. साथ ही डाटा इंट्री कार्य को कम किया जाये. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने बताया कि सीएचओ की हड़ताल पर चले जाने से चक्रधरपुर के 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गयी है. साथ ही डाटा इंट्री का कोई काम नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है