21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Care Purchase Case : चाईबासा में स्वास्थ्य सामग्री खरीद मामले में बड़ी कार्रवाई, घोटाला के आरोपी नीरज नौकरी से बर्खास्त

चाईबासा में स्वास्थ्य सामग्री खरीद मामले में बड़ी कार्रवाई

Health care purchase case chaibasa, health matter purchase case in chaibasa चाईबासा : कोरोना काल में स्वास्थ्य उपकरण व सामग्री की खरीद प्रक्रिया में घोटाला का आरोपी चाईबासा के पूर्व जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) नीरज कुमार यादव (रांची के कडरू निवासी) को झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति सह स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अभियान निदेशक ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

जिले में एनएचआरएम के तहत अनुबंध पर 6 जनवरी 2017 से पदस्थापित नीरज कुमार यादव का कार्यकाल 8 जनवरी 2021 को विभाग ने पूरी तरह समाप्त कर दिया है. जिले के उपायुक्त को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है.दरअसल, प सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल चाईबासा में पू‍र्व डीपीएम नीरज कुमार यादव चार साल तक पदस्थापित रहे. स्वास्थ्य उपकरण खरीदारी में घोटाला से संबंधित मामला ‘प्रभात खबर’ ने लगातार उठाया.

Also Read: रांची से चाईबासा जा रही बस पर फायरिंग, यात्री सुरक्षित

इसके बाद इस मामले में कार्रवाई हुई. इसके पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय जांच टीम ने विगत 26 नवंबर को सौंपी गयी रिपोर्ट में नीरज यादव पर लगे आरोपों की पुष्टि की थी.

इसके बाद सिविल सर्जन डॉ ओपी गुप्ता की लिखित शिकायत पर सदर थाना में नीरज कुमार यादव के विरुद्ध सरकारी कागजात के साथ छेड़छाड़, फर्जी कागजात तैयार करने, अपनी मन पसंद एजेंसी को लाभ पहुंचाने, गबन की नीयत से राजकोष को क्षति पहुंचाने, सरकारी आदेश का उल्लंघन के साथ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बरगलाने एवं उनके विरूद्ध क्राइम कारित करने के निमित आइपीसी की सुसंगत धारा 409, 420, 467, 468 व 471 के तहत एफआइआर दर्ज कराया गया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें