गोइलकेरा.
गोइलकेरा प्रखंड का आराहासा गांव मलेरिया की जद में है. प्रखंड में सात दिनों में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब दर्जनों लोग आक्रांत हैं. इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की ओर से गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान गांव में एसपी पाउडर का छिड़काव किया गया. मलेरिया के बढ़ते प्रकोप और 2 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. डॉक्टरों का कहना है कि गांव में मरीज पहले बुखार होने या बीमार पड़ने पर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ रहे हैं. इससे मरीज की स्थिति दो-तीन दिनों में गंभीर हो जा रही है. इस परिस्थिति में अस्पताल आ रहे हैं. इसके कारण इलाज करने में काफी दिक्कत हो रही है. शिविर में 19 लोगों की जांच की गयी. इस दौरान 9 लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले. मौके पर उनका इलाज किया गया. शिविर में मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर सृस्टिधर महतो, घनश्याम गुप्ता, कुंदन बांकिरा, निर्मल महतो आदि मौजूद थे. बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने झोला चाप डॉक्टर से इलाज कराया है. इसके कारण भी कई लोगों की हालत खराब हो गयी है. बुधवार को प्रखंड के आराहासा में दो वर्षीय बच्ची की मलेरिया से मौत हो गयी थी. बच्ची को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जानकारी के अनुसार आराहासा निवासी साधु अंगरिया की बेटी नामसी अंगरिया तीन-चार दिनों से बीमार थी. बच्ची की सेहत में सुधार नहीं होने पर बुधवार को ही उसे अस्पताल लाया गया था. वहां उसने दम तोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है