चक्रधरपुर.सेरसा स्टेडियम में खेले जा रहे रेल मंडल अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आरपीएफ, मैकेनिकल, ऑपरेटिंग व इंजीनियरिंग की टीमें सेमी फाइनल में पहुंच गयी हैं. 10 जनवरी को सेरसा स्टेडियम में सुबह 9 बजे से ऑपरेटिंग व मैकेनिकल के बीच पहला सेमी फाइनल मैच खेला जायेगा, जबकि दोपहर एक बजे से आरपीएफ व इंजीनियरिंग का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला होगा. टूर्नामेंट के लीग में आरपीएफ व ऑपरेटिंग ने 5-5 मैच खेले थे. जिसमें दोनों टीमों ने पांचों मैच में अपनी जीत दर्ज की. जबकि मैकेनिकल व इंजीनियरिंग ने 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की. एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही पुल-ए व बी से अन्य विभागों की 4-4 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं.
आरपीएफ की शानदार जीत
बुधवार को सेरसा स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट के 14वें मैच में आरपीएफ व मैकेनिकल के बीच खेला गया. जिसमें आरपीएफ ने मैकेनिकल को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा कर सेमी फाइनल में पहुंच गयी. आरपीएफ ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 88 रन बनाये. जिसके जवाब में मैकेनिकल की टीम 87 रन बना सकी. आरपीएफ के एस एम सिंह ने 20 गेंद में 27 रनों की शानदार पारी खेली. आरपीएफ की जीत से समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. जबकि दूसरा मैच कॉमर्शियल व स्टोर के बीच खेला गया. जिसमें कॉमर्शियल ने स्टोर को 9 विकेट से हरा दिया. स्टोर ने 12 ओवर में 81 रन बनाये. जवाब में कॉमर्शियल ने 7 ओवर में 82 रन बना दिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है