17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत वृद्धि करे रेलवे : अलारसा

चक्रधरपुर के क्रू लॉबी के समक्ष रनिंग स्टाफ ने दो घंटे किया प्रदर्शन

चक्रधरपुर. रनिंग एलाउंस दर (किलोमीटर भत्ता) में 25 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर के क्रू लॉबी के समीप दर्जनों लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर (रनिंग स्टाफ) ने दो घंटे प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर चक्रधरपुर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दर्जनों लोको पायलटों ने रनिंग एलाउंस दर में वृद्धि करने का मांग की. अलारसा शाखा सचिव ललन कुमार ने कहा कि 1 जनवरी 2024 से सामान्य रेलवे कर्मचारियों के यात्रा भत्ता (टीए) 25 प्रतिशत व महंगाई भत्ते (डीए) में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. रनिंग भत्ते को छोड़कर अन्य सभी भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई. यह केवल रनिंग भत्ता नहीं है, रनिंग स्टाफ का मान व सम्मान की बात है. आत्मसम्मान की रक्षा के लिए रनिंग स्टाफ इस भत्ते को लेकर ही दम लेगें. प्रदर्शन करने वालों में आरके राणा, बीबी महतो, राज कुमार, ललन कुमार, जयनारायण, शुभम प्रधान, रवि कुमार, एसके भगत, कुमार राहुल, आदित्य कुमार, एसपी मिंज, रमेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें