-राइवल क्लब के ललित तांती ने 42 रन देकर छह विकेट झटके
चाईबासा.
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग आयोजित की गयी है. यहां रविवार को खेले गये मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप ने राइवल क्लब गुवा को 99 रनों से हरा कर जीत की हैट्रिक लगायी. जानकारी के अनुसार, आज के मैच में टॉस रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर रुंगटा ग्रुप की पूरी टीम 29.3 ओवर में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम के राहुल महतो ने 11 चौके व तीन छक्के की मदद से 73 रन व कप्तान अभिषेक आरित कच्छप ने चार चौके व चार छक्के की मदद से 53 रन बनाये. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. अन्य बल्लेबाजों में आदित्य राज ने 32, कुलदीप केशव ने 22, राजदीप कुमार ने 19 व दीपांशु राज ने 13 रनों का योगदान दिया. राइवल क्लब के ललित तांती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर छह विकेट लिए. रोहित गुप्ता ने दो व पीयूष सिंह व प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट हासिल किये.राइवल क्लब की टीम 151 रन ही बना सकी
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइवल क्लब की टीम पूरे तीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी. राइवल क्लब की ओर से ललित तांती ने पांच चौके एवं चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में अनुज गिरि ने 18, बलराम कोड़ा ने 14 व वैभव कुमार ने 13 रनों का योगदान दिया. रुंगटा ग्रुप की ओर से आदित्य राज ने 22 रन देकर तीन विकेट, अमित कुमार सिंह व अभिषेक महतो ने दो-दो विकेट हासिल किये. इधर, आज की जीत के साथ ही अपने ग्रुप के सभी तीनों मैच जीतकर 12 अंकों के साथ रुंगटा ग्रुप की टीम न सिर्फ ग्रुप विजेता बनी, बल्कि इसके क्वार्टर फाइनल में खेलना भी तय हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है