Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम जिला किक्रेट एसोसिएशन की ओर से चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग का अंतिम मुकाबले में मंगलवार को खेले गये मैच में फ्रेंड्स क्लब को दो विकेट से पराजित कर लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गये अंतिम लीग मैच में टॉस फ्रेंडस क्लब के कप्तान ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस क्लब की पूरी टीम 26.4 ओवर में मात्र 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. कप्तान विमलेश नाग ने चार चौके व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में सुभाष जोंको ने 29, राजकुमार नायक ने 24 व अमित गोप ने 15 रनों का योगदान दिया. लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनुज कुमार प्रधान ने 40 रन देकर चार विकेट, अंकित तांती ने 16 रन देकर तीन विकेट, अंजनी कुमार यादव ने 24 रन देकर दो विकेट झटके.जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की टीम से अंजनी कुमार यादव व अंकित तांती ने 53 रनों की साझेदारी निभाकर 29.2 ओवर में टीम का स्कोर 137 रन पहुंचाया. अंतिम ओवर में लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. उसके दो विकेट शेष थे. लेकिन, अंजनी कुमार यादव ने 30वें और अंतिम ओवर फेंकने आये दीपू की पहली गेंद पर चौका व दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. अंजनी ने दो चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद 46 रन, अंकित तांती ने 13 नाबाद रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में तनुज कुमार प्रधान ने 19, वैभव मिश्रा ने 16, समरेश महतो ने 10 रनों की पारी खेली. फ्रेंडस क्लब चाईबासा की ओर से कार्तिकेय पाठक ने 17 रन देकर तीन विकेट व चंदन कुमार गोप ने 14 रन देकर दो विकेट झटके. अभय मिश्रा व राजकुमार नायक को एक-एक सफलता हाथ लगी.
क्वार्टर फाइलन का मुकाबला आज से
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के ग्रुप मुकाबले आज समाप्त हो गये. 20 नवंबर से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू होंगे, जो नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे. क्वार्टर फाइनल मैच 20 नवंबर को चाईबासा क्रिकेट क्लब बनाम स्टूडेंट क्लब चाईबासा, 21 नवंबर को लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर बनाम शाह स्पोट् र्स अकादमी चक्रधरपुर, 23 नवंबर को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर बनाम राइबल क्लव गुवा एवं 24 नवंबर को एसआर रूंगटा ग्रुप चाईबासा का मुकाबला प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है