23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : परीक्षा नियंत्रक को हटाकर कड़ी कार्रवाई हो : टाकू

केयू : कुलसचिव से कहासुनी को लेकर की टाकू के पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर वार्ता

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समीप बीते सोमवार को प्रभारी कुलपति सह कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी के सामने टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक के बीच कहासुनी व धक्का-मुक्की हो गयी. इसे लेकर टाकू की ओर से बुधवार को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

केयू के प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ केयू के कुलसचिव डाॅ राजेन्द्र भारती ने बातचीत की. उन्होंने शिक्षकों की सभी मांगों को सुना व उनका उत्तर भी दिया. वहीं, शिक्षकों ने परीक्षा नियंत्रक को हटाने व उनपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इसके अतिरिक्त शिक्षकों के प्रोवन्नति, इंक्रीमेट, कॉपी की जांच के पैसे साल भर से लंबित रहने, परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल की जांच के लिए कमेटी गठित करने, उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कॉलेज के आधार पर कराने आदि से संबंधित कई मांगें रखीं. जिस पर कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा को समय पर कराने की व सेशन को दुरुस्त करने की सबसे बड़ी प्राथमिकता परीक्षा विभाग पर है. परीक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा.

केयू में वित्त परामर्शदात्री का पद स्वीकृत नहीं :

कुलसचिव ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के गठन के बाद से ही अब तक वित्त परामर्शदात्री का पद सेंक्शंड नहीं किया जा सका है. इस वजह से वित्त से संबंधित कोई भी निर्णय लेने में विश्वविद्यालय सक्षम नहीं है. हर निर्णय के लिए राजभवन से विदेश जरूरी है. इसकी वजह से वित्तीय कार्य निर्धारित समय से अधिक विलंब से हो रहा है. साल भर से अधिक समय होने के बाट भी अब तक कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पायी है.

धरना में कई कॉलेजों के शिक्षक नहीं हुए शामिल :

इधर, धरना प्रदर्शन के दौरान कई कॉलेज समेत पीजी विभाग के शिक्षक शामिल नहीं हुए. जबकि सभी कॉलेजों को इसके लिए पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी थी. धरना में पीजी विभाग के केवल इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष, कॉमर्स कॉलेज के ही कुछ शिक्षक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें