प्रतिनिधि, चक्रधरपुर श्री श्री गुरुनानक देवजी महाराज के 555वें प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर गुरुवार को गुरुसिंह सभा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान गुरुग्रंथ साहिब की ओर से आकर्षक झांकी निकाली गयी. भारत भवन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (तुलसी भवन) से निकलकर स्टेशन रोड, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल, एतवारी बाजार, त्रिशूल चौक, कुसुमकुंज मोड़, एलआइसी बिल्डिंग, रेलवे ओवरब्रिज, पवन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, इलाहाबाद बैंक मोड़, बाटा रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची. जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से लौहनगरी गूंज उठी. शोभायात्रा में शामिल पंच प्यारे को जगह-जगह स्वागत किया गया. वहीं कमलजीत सिंह निशांत साहिब लेकर आगे-आगे चल रहे थे. उनके पीछे पंच प्यारे कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह, शरणदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, भूपेंद्र सिंह हाथों में तलवार लिए चल रहे थे. कला प्रस्तुत करते हुए आगे बढ़ रहे थे कलाकार शोभायात्रा में शामिल कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करते हुए आगे बढ़ रहे थे. समाज की महिलाएं झाड़ू लगाकर रास्ता साफ कर रही थीं. महिलाओं द्वारा भजन प्रस्तुत किया जा रहा था. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थी भी शामिल हुए. जमशेदपुर के कलाकारों ने एक से बढ़कर जलसा प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया. इधर शोभायात्रा गुरुद्वारा पहुंचने के पश्चात लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर ज्ञानी सरबजीत सिंह, अजीत सिंह, राजीव छाबड़ा, जसपाल सिंह, पप्पू छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, गुरमीत सिंह, रिकी छाबड़ा, पीयूष छाबड़ा, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, प्रिंस सिंह, करण सिंह, मनजीत कौर, सोनू कौर, सिंपा छाबड़ा, राजरानी सलूजा, रानी छाबड़ा, सरण, मोनु, अनमोल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है