18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चक्रधरपुर रेल मंडल : 31 मतदान केंद्रों पर 24,140 मतदाता डालेंगे वोट

रेलवे में मान्यता के लिए यूनियनों का चुनाव 4,5 व 6 दिसंबर को

चक्रधरपुर.

रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों के चुनाव के लिये मतदान 4, 5 व 6 दिसंबर को होगा. चुनाव को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारी की है. चक्रधरपुर रेल मंडल में कुल 31 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर कुल 24 हजार 140 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें सबसे अधिक मतदाता बूथ संख्या एक में है. इस बूथ में कुल मतदाताओं की संख्या 1125 है. दक्षिण पूर्व रेलवे में कुल सात यूनियनें चुनाव मैदान में हैं.

चुनाव चिह्न आवंटित

रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे में होने वाले चुनाव में सात यूनियनों को गुरुवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये. इस बार चुनाव मैदान में डटे सातों यूनियन ने रेलकर्मियों का समर्थन अपने पक्ष में हासिल करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है.

क्रम संख्या यूनियनों के नाम चुनाव चिह्न

1. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन रेल पटरी

2. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ मुट्ठी में गेंहू

3. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस झंडा

4. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस पेड़

5. साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन गुलाब

6. साउथ इस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन हथौड़ा

7. स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन कॉपी व कलम

चक्रधरपुर रेल मंडल : 31 बूथों पर होगा मतदान

बूथ संख्या नाम कुल मतदाता1 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय झारसुगुड़ा 11252 न्यू आरआरआई भवन झारसुगुड़ा 946

3 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय राजगांगपुर (जीपी) 4924 सीडीओ ऑफिस बंडामुंडा 932

5 सीनियर डीएमइ डीएलएस ऑफिस बंडामुंडा 6746 एआरएमइ ऑफिस बंडामुंडा 964

7 सीनियर डीइइ टीआरएस ऑफिस बंडामुंडा 8878 एसएसइ डब्ल्यू-11 ऑफिस बंडामुंडा 967

9 हेल्थ यूनिट बीयूएफ 60310 वरीय अनुभाग अभियंता (पश्चिम) राउरकेला 1002

11 एसआरएच राउरकेला 92512 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय मनोहरपुर 617

13 ओल्ड वेलफेयर सेक्शन चक्रधरपुर 89514 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय चक्रधरपुर 1012

15 एसएसइ/सीएंडडब्ल्यू ऑफिस चक्रधरपुर 83316 इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल चक्रधरपुर 641

17 बीआरआइ ऑफिस, सीनी 64718 उपमुख्य विद्युत अभियंता (कार्य) सीनी 600

19 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय सीनी 43420 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय आदित्यपुर 1093

21 पीएफओ ऑफिस डांगुवापोसी 95622 आरआरआइ भवन डांगुवापोसी 870

23 एडीइएन ऑफिस टाटा 83124 सीडीओ ऑफिस टाटा-1 902

25 टीआरएस ऑफिस टाटा 81426 न्यू क्रू लॉबी टाटा 693

27 मीटिंग हॉल टाटा स्टेशन 72028 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय, चाईबासा 523

29 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय, बड़ाजामदा 48830 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय, बीएसपीएक्स 771

31 वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ कार्यालय बीडीओ 283

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें