चक्रधरपुर. जामिद गांव में विक्षिप्त ने तलवार से काटकर महिला की हत्या कर दी थी
पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की
आश्रित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे ग्रामीण फोटो — सड़क जाम करते ग्रामीण, थाना प्रभारी से वार्ता करते हैं ग्रामीणप्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में एक विक्षिप्त युवक ने सोमवार को महिला प्रिया देवी की तलवार से काटकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि युवक करमू महतो चार दिनों से तलवार लेकर घूम रहा था. किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटे इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस गांव पहुंची, पर बिना कार्रवाई किये निकल ली. चौथे दिन सोमवार को विक्षिप्त करमू महतो ने गांव की वृद्ध महिला की हत्या कर दी. सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लगी कतार, पुलिस के समझाने पर माने ग्रामीणपुलिस प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए जामिद गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को चक्रधरपुर-सोनुआ मार्ग को छह घंटे जाम रखा. सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया. जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव रंजन जामस्थल के पास पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद भी जाम नहीं हटा. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ विरोध करते रहे. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जब ग्रामीण पुलिस की बातें नहीं माने, तो बीडीओ कंजन मुखर्जी, सीओ सुरेश सिन्हा पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. सड़क पर डटे रहे. लंबे समय तक जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जब प्रशासन से ग्रामीणों की बात नहीं बनी, तो ग्रामीणों वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दी. इसके बाद एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी जामस्थल पहुंची. ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. फिर भी ग्रामीण नहीं माने. दोपहर दो बजे तक सड़क जाम रखा.
लिखित आश्वासन के बाद हटा जाम जब प्रशासन के मौखिक आश्वासन से जाम नहीं हटा तो लिखित सौंपा. इसके बाद ग्रामीण मान गये. सड़क जाम को हटा लिया. आवागमन शुरू हो गया. प्रशासन के साथ ग्रामीणों का समझौता हुआ कि मृतक प्रिया देवी के आश्रित को मुआवजा योजना के तहत 2 लाख रुपये दिये जायेंगे. छह दिनों के अंदर से 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. साथ ही पेंशन की सुविधा दी जायेगी. आयुष्मान योजना से जोड़ने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीण सड़क से हट गये. पुलिस घटना के बाद सोमवार शाम को आरोपी करमू महतो को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक का अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है