चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के गोपालपुर गांव में एक साल पहले हर घर नल जल योजना के तहत जलमीनार लगायी गयी. जलमीनार लगाने के बाद संवेदक ने पाइपलाइन बिछाकर 20 घरों में नल लगाया. एक साल बीत गये अभी तक जलमीनार से कनेक्शन नहीं दिया गया है. कनेक्शन नहीं देने के कारण एक साल से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. लोग एक साल से पानी का इंतजार कर रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश भी है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार संवेदक एवं संबंधित विभाग को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी, पर अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. विभाग और संवेदक की लापरवाही से ग्रामीणों को एक साल से एक बूंद पानी नहीं मिला है. ग्रामीणों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. मुखिया जंगल सिंह गागराई, सोहन सरदार, शंकर गागराई, रमेश केराई, मुंडा सामड, कुजरी केराई, गोविंद भूमिज, जोगेन केराई, सुखमती बांकिरा, गुलांची गागराई, चंपा गागराई ने कहा कि जलमीनार से कनेक्शन देकर ग्रामीणों को शीघ्र पानी उपलब्ध कराया जाये. विभाग जल्द पानी उपलब्ध कराये, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है