चक्रधरपुर. झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कई परिणाम काफी उलटफेर वाले रहे हैं. झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की पत्नियां और पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा चुनाव हार गया. वहीं, वर्तमान मुख्यमंत्री की पत्नी चुनाव जीत गयीं. दो पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान मुख्यमंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका विधानसभा से, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर विधानसभा से, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का पुत्र घाटशिला विधानसभा से चुनाव हार गए. मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा से चुनाव जीत गयीं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा से, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला विधानसभा से तथा वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा से चुनाव जीतने में सफल रहे.
पूर्व डिप्टी सीएम भी हार गये चुनाव
झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा से चुनाव हार गये. उन्हें जेएमएम प्रत्याशी अमित कुमार महतो से हार का सामना करना पड़ा. इस विधानसभा चुनाव में आजसू ने गठबंधन के तहत 10 सीट में अपना प्रत्याशी उतारा था, जिसमें एकमात्र सीट मांड़ू विधानसभा से जीत मिली. जेएलकेएम के जयराम महतो एक सीट से जीते, तो दूसरी सीट से हार गये. वह अपने दम पर चुनाव लड़कर डुमरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने में सफल रहे, लेकिन बेरमो विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. जयराम महतो डुमरी व बेरमो दोनों विधानसभा से चुनाव लड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है