चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के दर्शनशास्त्र विभाग में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार की अध्यक्षता में विश्व दर्शन दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दर्शनशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने कुलगीत प्रस्तुत कर किया. दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के महत्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला. कोल्हान विवि के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. एस.सी. दास ने कहा कि व्यक्ति को अपना स्वार्थ भूलकर सामाजिकता की ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, जब हमलोग दर्शन को समझेंगे सामाजिक कुरीतियों अपने आप दूर हो जायेगी.दर्शन जानना गंभीर ज्ञान जानने के बराबर
अपने संबोधन में डॉ. तपन खड़ा ने कहा विश्व दर्शन दिवस विश्व शांति की बात करता है. दर्शन जानना गंभीर ज्ञान जानने के बराबर है. अपने संबोधन में डाॅ. पद्मजा सेन ने कहा कि सामाजिक दूरियों को दूर करना है तो दर्शन एक सेतु का काम करेगा, दर्शन एक पद्धति है दर्शन आपको शतत् प्रश्न करना सीखना है. उसकी समीक्षा करना भी सिखाता है. प्रो. अशोका सेन ने कहा दर्शन को एक रेखा में खींचना असंभव है. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि टेक्नोलॉजी से सामाजिक दूरियां धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है.
विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के दर्शनशास्त्र विभाग में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मुख्य रूप से दर्शनशास्त्र विभाग, बांग्ला विभाग, हिंदी विभाग, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (हो संथाली एवं कुड़माली) उर्दू विभाग,एआई के युग में मानव को रास्ता दिखायेगा दर्शनशास्त्र
विभागाध्यक्ष ने कहा कि विविधता और संवाद के माध्यम से सामाजिक खाई को पाटा जा सकता है. एआई के युग में मानव को रास्ता दिखायेगा दर्शनशास्त्र.ये थे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. तपन कुमार खड़ा, विशिष्ट अतिथि पूर्व संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण सह पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. पद्मजा सेन, डाॅ. अशोका सेन सेवानिवृत्त प्रोफेसर, कोल्हान विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. एससी दास, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार, संस्कृत सह जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील मुर्मू, उड़िया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. बी. भुंइया, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह, भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह आई.क्यू.एस.सी. को-ऑर्डिनेटर डॉ. संजय गोराई, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष सह कुलानुशासक डॉ. एमए खान, हिंदी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. भारती कुमारी अंग्रेजी विभाग की डाॅ. अनीता चौधरी हिंदी विभाग के श्री संतोष कुमार दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. पास्कल बेक समेत विभिन्न विभाग के शिक्षण सहायक एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है