सोनुआ.सोनुआ थानांतर्गत बैधमारा गांव के पास करगिल पुलिया के समीप 29 नवंबर को हुई युवक की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें बताया है कि हत्या की साजिश महुलडिहा निवासी मृतक तरुण महतो उर्फ टीनू (26) के सगे बड़े भाई सागर महतो ने ही पैसे के लालच में रची थी. हत्या के बाद मृतक का सीडीआर निकाले जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गयी थी. सगे भाई सागर ने ही फोन कर अपने भाई को बुलाया था. फिर अपने तीन साथियों में साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. 28 नवंबर की शाम जब मृतक तरुण बिनका गांव में पार्टी से आया, तो लास्ट कॉल सागर का ही पाया गया था. हत्या का मास्टरमाइंड सागर महतो ने ही पुलिस को गुमराह करने के लिए सोनुआ थाना में खुद ही मामला भी दर्ज करवाया था, ताकि उसपर कोई शक न करे, लेकिन पुलिस ने पांच दिन के अंदर इस हत्याकांड को खुलासा कर लिया.
मुख्य आरोपी व अन्य फरार
इस मामले में सोनुआ पुलिस ने कराईकेला में छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त लखन पूर्ति उर्फ लाण्डु को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक के सोकर पाइप, बाइक (जेएच 06बी 7188) व एक काला रंग की कीपैड मोबाइल भी जब्त हुई है. जबकि मुख्य अभियुक्त सागर महतो व अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए जोर शोर से छापामारी कर रही है. इस टीम में सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक के अलावे सोनुआ थाना के एसआई डेविड मिंज, मनोज कुमार रजक व सैट 54 के जवान शामिल थे.
जमीन बेचकर मिले पैसे के बंटवारे के विवाद में हुई हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक तरुण महतो के बड़े भाई सागर ने कुछ दिन पहले 27 लाख रुपये में जमीन बेची थी. जिसके बाद फाइनेंस में छोटे भाई के नाम ट्रैक्टर भी खरीदा था. वही बाकी बचे पैसों पर सागर की नजरें थीं, जिसे हासिल करने के लिए तीन साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया गया.जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने कहा कि तरुण की हत्या में बड़े भाई सागर महतो की ही संलिप्तता सामने आयी है. हत्या का कारण पैसे के विवाद की बात सामने आयी है. जल्द ही बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है