चतरा. सदर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ जहुर आलम की अध्यक्षता में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की बैठक हुई. मौके पर एसडीओ ने कहा कि सड़क पर जैसे-तैसे वाहन लगानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. पार्किंग क्षेत्र तीन जगहों पर चिन्हित किया जा रहा है, जो लकलकवानाथ मंदिर, नगर भवन व टीओपी वन के समीप हो सकता है. वहां वाहनों की पार्किंग होगी. केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप तक टेंपो का परिचालन बंद कराया जायेगा. मारवाड़ी मुहल्ला होकर पुराना पेट्रोल पंप तक टेंपो जायेगा. आने वक्त मेन रोड में टेंपो प्रवेश कर सकता है. थाना प्रभारी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने व कैमरे को ऐसा लगाये कि वह दुकान के साथ-साथ सामने की सड़क को भी कवर करे. एसडीओ व सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सभी दुकानों व प्रतिष्ठान संचालकों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की. इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है