20वां जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन चतरा. जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में नाजेरथ स्कूल के सभागार में रविवार को 20वीं एकदिवसीय चतरा जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप ने पंच मारकर व दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, डीएसओ तुषार राय, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे. ताइक्वांडो संघ ने उपायुक्त व अन्य अतिथियों को बुके व मोमेटो देकर स्वागत किया. इस क्रम में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस मौके पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों को कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है. ताइक्वांडो आत्मरक्षा का खेल है. इस खेल में खिलाड़ी जिला से निकलकर नेशनल व इंटरनेशनल खेल रहे हैं. ओलंपिक में देश के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं. इसके पूर्व उपायुक्त ने नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल गांव के विश्वजीत कुमार को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को भी मोमेटो प्रदान किया. संघ के सचिव उमेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से 350 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. समापन में डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार, डीपीओ शिशिर कुमार पंडित व ग्रामीण विकास के सहायक अभियंता पियूष कुमार उपस्थित थे. प्रतियोगितायों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सचिव उमेश कुमार, संयुक्त सचिव रामप्रकाश कुमार,कोषाध्यक्ष शंभू कुमार,सुजीत कुमार, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे. प्रतियोगिता में नाजेरथ स्कूल, नाजेरथ विद्या निकेतन, लोयला एकेडमी स्कूल, रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर, डीपीएस तपेज, डीपीएस पुलिस लाइन, होली गार्डन नेशनल पब्लिक स्कूल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय टंडवा, इटखोरी, प्रतापपुर, नीलांबर पीतांबर पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालय के प्रतिभागी शामिल हुए. रेफरी की भूमिका हजारीबाग के रौशन चौहान मिता,रौशन आदित्य ओझा, वर्षा, चतरा से राखी कुमारी, दीपा कुमारी, साक्षी कुमारी,गणेश कुमार,नितेश कुमार,प्रत्युष कुमार व कोच के रूप में चतरा से रितेश कुमार,अवध किशोर,विक्की दास,विजेंद्र कुमार,पूनम कुमारी ने भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है