हंटरगंज. प्रखंड के पैनी पंचायत सचिवालय में मंगलवार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में एक युवक ने पेट्रोल छिड़ कर आग लगा दिया. जिसमें किसी को कोई हताहत नहीं हुई. पंचायत सचिवालय में बिछे कालीन व कुछ कागज पर जल गया. आग लगाने वाले युवक दंतार गांव के मुकेश मिश्रा व एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर वशिष्ठ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हैं. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी विपुल पासवान व मुकेश मिश्रा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसे लेकर युवक ने शिविर में पेट्रोल छिड़ कर आग लगा दिया. फिलहाल थाना में किसी तरह का आवेदन नहीं आया हैं.
विषपान से युवक की मौत
हंटरगंज. प्रखंड के कोबना गांव निवासी योगेश भुइयां (25) पिता इंद्रदेव भुइयां की मौत विषपान हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम योगेश घरेलू विवाद में आकर विषपान कर लिया था. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके शव को गांव लाया. शव गांव आते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना की जानकारी पाकर मुखिया बबलू मेहता घर पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है