चतरा. उपायुक्त रमेश घोलप गुरुवार को सदर प्रखंड गोढ़ाई पंचायत में स्थित आरूदाना बिरहोर कॉलोनी पहुंचे. यहां उन्होंने बिरहोर परिवारों की समस्या सुनी. साथ ही बच्चों के बीच स्वेटर व मिठाई का वितरण किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बिरहोर बस्ती में शिविर लगा कर उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने डीडीसी को 29 नवंबर को विभिन्न बिरहोर बस्तियों में शिविर लगाने का निर्देश दिया. उक्त शिविर में बिरहोरों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवास, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड समेत अन्य योजना का लाभ मिलेगा. उपायुक्त ने कहा कि 15 दिन के अंदर अर्हता पूरी करनेवाले आदिम जनजाति परिवारों को वनपट्टा दिया जायेगा. बिरहोर बस्ती में नये आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर तीन दिन के अंदर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. जिले भर में आदिम जनजाति परिवारों का डोर-टू-डोर सर्वे कराया जायेगा. इस अवसर पर डीपीओ शिशिर पंडित, नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है