गिद्धौर . प्रखंड के 38 मतदान केंद्रों में 29 मतदान केंद्रों पर भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल आगे रहे, जबकि महज नौ मतदान केंद्रों पर महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा आगे रहे. विधानसभा चुनाव में गिद्धौर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महावीर दांगी व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा भी अपने-अपने मतदान केंद्र में हार गये. राजद प्रखंड अध्यक्ष रामदेव अपने बूथ में बराबरी पर रहे. साथ ही प्रखंड बूथ प्रभारी वैद्यनाथ दांगी बूथ नंबर 176, पहरा पंचायत बूथ प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार बूथ नंबर 178, बरियातू पंचायत प्रभारी सह मुखिया डेगन गंझु बूथ नंबर 184, द्वारी पंचायत प्रभारी शंभू कुमार राणा बूथ नंबर 192 व बारिसाखी पंचायत प्रभारी जगदेव कुमार दांगी भी अपने बूथ में हार गये. इस दौरान भाजपा के कुमार उज्ज्वल को गिद्धौर प्रखंड़ में 11320 मत प्राप्त हुआ. गठबंधन के मनोज कुमार चंद्रा को 8456 मत प्राप्त हुआ. कुमार उज्ज्वल 2864 मत से प्रखंड में आगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है