14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी लदी पिकअप वैन जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस ने गांगपुर गांव के समीप से सात मवेशी लदी पिकअप वैन को जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के बिंड मुहल्ला निवासी नौशाद अंसारी व हंटरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मो अरशद के नाम शामिल हैं.

गिद्धौर. पुलिस ने गांगपुर गांव के समीप से सात मवेशी लदी पिकअप वैन को जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के बिंड मुहल्ला निवासी नौशाद अंसारी व हंटरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मो अरशद के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि मवेशी लदी पिकअप वैन पिकअप वैन गुजरने वाली है. अभियान चला कर गांगपुर गांव के समीप समीप से वैन को जब्त कर लिया गया. पकड़े गये दोनों लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया.

फरार चल रहा हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर हत्या के मामले में फरार चल रहे हसोत गांव निवासी कमलेश कुमार यादव (पिता रोहन यादव) को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 234/23 के तहत एक महिला की हत्या का मामला दर्ज हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कमलेश डेढ़ साल से फरार चल रहा था. छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक हरिशचंद्र तिरवार सहित कई जवान शामिल थे.

बालू भंडारण के मामले में दो गिरफ्तार

मयूरहंड. बड़ाकर नदी किनारे बालू भंडारण के मामले में पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सुभाष मेहता व गांगो महतो के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

महिला लापता, सनहा दर्ज

सिमरिया. थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव निवासी उमेश वर्मा की पत्नी पूजा कुमारी रविवार शाम से लापता है. इस संबंध में पूजा के ससुर खुशीयाल महतो ने थाना में सनहा दर्ज कराया है. श्री महतो ने बताया कि उनकी बहू रविवार शाम साढ़े छह बजे तक घर में अकेली थी. हमलोग खेत पर काम करने गये हुए थे. शाम को घर लौटने पर बहू घर पर नहीं थी. आसपास व रिश्तेदार के यहां काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. उन्होंने बताया कि बहू घर से अपना जेवर, कपड़ा व सात हजार रुपये ले गयी है. उन्होंने पुलिस से पूजा की खोजबीन करने की गुहार लगायी है.

पुलिस ने गांजा के पौधे को नष्ट किया

गिद्धौर. पुलिस ने गिद्धौर गांव निवासी सीताराम दांगी के घर के समीप लगे गांजा के दो पौधे को नष्ट किया. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि घर के समीप गांजा का पौधा लगा है. गांजा के पौधा को नष्ट कर सीताराम दांगी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें